श्रीलंका ने तीसरा टी20 जीता, सीरीज में भारत की जीत

श्रीलंकाई कप्तान ने तूफानी बैटिंग का प्रदर्शन किया
श्रीलंकाई कप्तान ने तूफानी बैटिंग का प्रदर्शन किया

श्रीलंकाई महिला टीम (Sri Lanka Women Team) ने भारतीय टीम (Indian Women Team) को तीसरे टी20 मैच में 7 विकेट से हरा दिया। हालांकि भारतीय टीम ने सीरीज 2-1 से जीत ली है। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 138 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए श्रीलंका ने 17 ओवर में 3 विकेट पर 141 रन बनाकर मैच जीत लिया।

टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बैटिंग का निर्णय लिया। ओपनर बल्लेबाज शेफाली वर्मा महज 5 रन बनाकर आउट हो गईं। स्मृति मंधाना और मेघना ने 22-22 रनों की पारी खेली। अंत में कप्तान हरमनप्रीत कौर और रॉड्रिग्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। कौर ने 33 गेंद में नाबाद 39 रन बनाए। रॉड्रिग्स ने 30 गेंद में 33 रन बनाए। पूजा वस्त्राकर ने 6 गेंद में 13 रन बनाए और भारत का स्कोर 5 विकेट पर 138 रन तक पहुंचा।

जवाब में खेलते हुए श्रीलंका ने गुणारत्ने का विकेट सबसे पहले गंवाया। वह 5 रन बनाकर आउट हुईं। माडवी भी 13 रन बनाकर पवेलियन चली गईं लेकिन कप्तान अट्टापटू ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए रन बनाए। वह 48 गेंद में 80 रन बनाकर नाबाद रहीं। उनके अलावा नीलाक्षी डी सिल्वा ने भी 28 गेंद में 30 रन बनाए और श्रीलंका ने 17 ओवर में 3 विकेट पर 141 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत के लिए रेणुका सिंह और राधा यादव को 1-1 विकेट मिला।

Quick Links