ICC Women's World Cup 2017: श्रीलंका ने पाकिस्तान को 15 रनों से हराया

श्रीलंका और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच आईसीसी महिला विश्वकप 2017 के 28वें मैच को श्रीलंका ने 15 रनों से जीत लिया। पाकिस्तान को निर्धारित 50 ओवर में 222 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे प्राप्त करने में उनकी टीम नाकामयाब रही और 46.4 ओवर में 206 रन पर आउट हो गई। चंदिमा गुनारत्ने को 4 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और उनकी ओपनर बल्लेबाज हंसिका महज 1 रन बनाकर डायना बैग की गेंद पर बोल्ड हो गई। इसके बाद हासिनी परेरा (13) को भी बैग ने सिद्रा नवाज के हाथों कैच करा चलता किया। इस समय टीम का कुल स्कोर 13 रन था। इसके बाद जयंगानी (27) और सिरीवर्दने (17) ने मिलकर टीम को 64 रन तक पहुंचाया, तभी इम्तियाज और युसूफ की गंदों पर यह दोनों भी चलती बनी, इस समय स्कोर 4 विकेट पर 82 रन था। दिलानी मनोदरा ने मोर्चा सम्भालते हुए लंकाई टीम को मुश्किल से निकाला और 84 रनों की अहम् पारी खेली। कौशल्या (28), कंचना (21) ने छोटी लेकिन उपयोगी पारियां खेलकर टीम को पूरे 50 ओवर में 7 विकेट पर 221 रनों तक पहुंचाया। पाकिस्तान की तरफ से डायना बैग ने 41 रन देकर 3 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की महिलाओं की शुरुआत भी खराब रही और ओपनर बल्लेबाज नाहिदा खान गुनारत्ने की गेंद पर 10 रन बनाकर चलती बनी। इसके बाद दूसरी ओपनर बल्लेबाज आयशा जाफर को 8 रन के निजी योग पर जयंगानी ने गुनारत्ने की गेंद पर कैच कर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकलने का कार्य किया। इस समय कुल स्कोर 43 रन था। इसके बाद जेवरिया खान 24 रन बनाकर रनआउट हो गई। नैन आबिदी ने 57 रन बनाए और टीम को जीत की तरफ ले जाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन एक बार फिर रनआउट के रूप में श्रीलंका को ब्रेक थ्रू मिला। इसके बाद पाक के मध्यक्रम बल्लेबाजों में से किसी ने बड़ी पारी खेलने का प्रयास नहीं किया। निचले क्रम से अस्माविया इकबाल ने नाबाद 38 रन बनाए लेकिन दूसरे छोर से पर्याप्त सहारा नहीं मिलने के कारण उनकी यह पारी बेकार गई और पाकिस्तान की पूरी पारी 206 रन बनाकर सिमट गई। इस तरह श्रीलंका ने 15 रनों से मैच जीत लिया। श्रीलंका की तरफ से चंदिमा गुनारत्ने ने 4 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ़ द मैच चुनी गई। संक्षिप्त स्कोर श्रीलंका महिला टीम: 221/7 (सुरंगिका 87, बैग 41/3) पाकिस्तान महिला टीम: 206/10 (आबिदी 57, गुनारत्ने 41/4)

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications