भारतीय टीम (Indian Team) के खिलाफ सफेद गेंद सीरीज के लिए श्रीलंका की महिला टीम (Sri Lanka Women Team) का ऐलान कर दिया गया है। श्रीलंका की टीम घरेलू मैदानों पर भारतीय टीम के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में खेलेगी। मेजबान टीम ने इस सीरीज में खेलने वाली कुल 19 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की है।
हसिनी परेरा, निलाक्षी डी सिल्वा और ओशादी रणसिंघे जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को शामिल करने के अलावा श्रीलंका ने एकदिवसीय टीम में विशमी गुणरत्ने को पहली बार शामिल किया है। वह टी20 टीम का हिस्सा भी हैं लेकिन पहले भी इस प्रारूप में कुछ मुकाबले खेल चुकी हैं।
श्रीलंका की महिला टीम
चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), हसिनी परेरा, कविशा दिलहारी, निलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी, ओशाधि रणसिंघे, सुगंधिका कुमारी, इनोका रणवीरम, अचिनी कुलसुरिया, हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, मालशा शेहानी, अमा कंचना, उदेशिका प्रबोधनी, रश्मि डी सिल्वा, हंसिमा करुणारत्ने, कौशानी नुथ्यंगना, सत्य संदीपनी और थारिका सेवंडी।
इससे पहले भारतीय टीम का ऐलान भी किया गया था। टीम इंडिया के लिए वनडे प्रारूप में कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी। मिताली राज के संन्यास के बाद उनको कप्तान बनाया गया है। भारतीय टीम वहां दोनों प्रारूप में खेलेगी।
श्रीलंका और भारत के बीच सीरीज की शुरुआत टी20 प्रारूप से होनी है। पहला मैच 23 जून को खेला जाएगा। अंतिम मुकाबला 27 जून को खेला जाएगा। इसी तरह एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच 1 जुलाई को खेला जाना है। अंतिम मैच 7 जुलाई को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच दिलचस्प स्पर्धा होने की उम्मीद की जा सकती है।