कोलम्बो में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 44 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज (SL-W vs BAN-W) 2-1 से अपने नाम की। पहले खेलते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 158/3 का स्कोर बनाया, जवाब में बांग्लादेश पूरे ओवर खेलकर 114/7 का ही स्कोर बना पाई। श्रीलंका की नीलाक्षी नीलाक्षी डी सिल्वा को जबरदस्त नाबाद अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन उन्हें चौथे ओवर में ही पहला झटका लगा। ओपनर विश्मि गुणारत्ने 2 रन बनाकर रबैया खान का शिकार बनीं। कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने तेजी से रन बनाये और 23 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 32 रनों की पारी खेली। अनुष्का संजीवनी 4 रन बनाकर 56 के स्कोर पर आउट हुईं। यहाँ से हर्षिता समरविक्रमा और नीलाक्षी डी सिल्वा ने मोर्चा संभाला और दोनों ने जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी की। इन दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किये और चौथे विकेट के लिए 102 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुँचाया। नीलाक्षी ने 39 गेंदों में चार चौके और चार छक्के की मदद से 63 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं समरविक्रमा ने भी 42 गेंदों में छह चौके लगाते हुए नाबाद 51 रन बनाये। बांग्लादेश की तरफ से रबैया खान, नाहिदा अख्तर और फाहिमा खातून ने एक-एक विकेट चटकाया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और 3 के स्कोर पर रूबया हैदर खाता खोले बिना आउट हो गईं। दूसरी ओपनर फरजाना हक़ भी 10 रन बनाकर 32 के स्कोर पर आउट हुईं। शोबना मोस्ट्री ने कुछ अच्छे शॉट खेले और 25 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली। मुर्शिदा खातून 8 रन बनाकर 16वें ओवर में 83 के स्कोर पर आउट हुईं। कप्तान निगार सुल्ताना के बल्ले से 31 रनों की पारी आई लेकिन काफी साबित नहीं हुई। निचले क्रम से भी कोई खास योगदान नहीं आया और टीम लक्ष्य से काफी ज्यादा दूर रह गई। श्रीलंका की तरफ से उदेशिका प्रबोधनी, इनोका रणवीरा और काव्या कविंदी ने दो-दो विकेट झटके।