श्रीलंका और भारत के बीच सीमित ओवर सीरीज भी अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रही है। भारतीय टीम इस पांच वन-डे मैचों की सीरीज में पहले ही 3 मैच जीतकर अजेय बढ़त हासिल की हुई है। चौथा वन-डे जीतते हुए भारत की नजरें क्लीन स्वीप की तरफ एक कदम और आगे बढाने की रहेगी। दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम चोटिल खिलाड़ियों की वजह से मुसीबत में है।
तीसरे मैच में कपूगेदरा को उपुल थरंगा की अनुपस्थिति में टीम की कमान सौंपी गई थी लेकिन अब अक बार फिर कप्तान को बदलते हुए लसिथ मलिंगा को कमान सौंपी गई है। कपूगेदरा भी चोट के चलते बाहर हैं। इससे पहले चांडीमल भी सीरीज के बचे हुए दोनों मैचों से बाहर हो चुके हैं। चोट टेस्ट मैचों से लेकर अभी तक मेजबान टीम का पीछा नहीं छोड़ रही है।
श्रीलंका की टीम ने शुरुआत अच्छी करने के बाद विकेट गंवाए हैं और यह इस टीम की सबसे बड़ी परेशानी रही है। गेंदबाजी में धनंजय ने पिछले दो मैचों से शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन अन्य गेंदबाजों को भी उनका साथ देने की जरूरत है। भारतीय टीम में ऊपरी क्रम पिछले दो मैचों में जल्दी आउट हुआ है लेकिन नीचे महेंद्र सिंह धोनी टीम की रीढ़ की हड्डी का काम कर रहे हैं। गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार की गेंदों को घुमते हुए अभी तक नहीं देखा गया है लेकिन जसप्रीत बुमराह ने अच्छा खेल दिखाया है।
भारतीय टीम में कुलदीप यादव को स्पिन गेंदबाज के तौर पर शामिल किया जा सकता है, तो शार्दुल ठाकुर भी अपना डेब्यू कर सकते हैं। श्रीलंका की टीम तुलनात्मक दृष्टि से भारत से पीछे ही नजर आ रही है लेकिन यह भी नहीं भूलना चाहिए कि क्रिकेट महान अनिश्चितताओं का खेल है।
कोलम्बो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर होने वाले इस मुकाबले में बादल छाए रह सकते हैं। पिच में शरुआती तौर पर नमी के बाद स्पिन देखने को मिल सकती है। टॉस की भूमिका यहाँ भी अहम रहेगी। पिछले मैच में दर्शकों ने उत्पात मचाया था इसको ध्यान में रखते हुए सुरक्षा भी चाक चौबंद की गई है। भारतीय समयानुसार मैच दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।