श्रीलंकाई टीम पर हुए हमले के 8 साल बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम कड़ी सुरक्षा के बीच लाहौर पहुंच चुकी है। आज शाम लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच टी20 श्रृंखला का आखिरी टी20 मैच खेला जाएगा। एयरपोर्ट से टीम को सीधे बुलेट प्रूफ बस में फाइव स्टार होटल ले जाया गया। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त रहे।टीम अधिकारियों के अलावा श्रीलंका के खेल मंत्री और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष भी टीम के साथ लाहौर गए हैं।
श्रीलंकाई टीम का लाहौर एयरपोर्ट पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस मौके पर पंजाब पुलिस के इंस्पेक्टर-जनरल, लाहौर के मेयर, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आला अधिकारी और सरकार के अन्य उच्च अधिकारी मौजूद रहे। एयरपोर्ट से लेकर होटल तक सभी रास्तों को श्रीलंका टीम के पहुंचने के एक घंटा पहले ही बंद कर दिया गया। एयरपोर्ट के अंदर और बाहर जाने वाले सभी गेट पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती रही। इसके अलावा जिस इलाके में होटल है वहां पर थोड़े समय के लिए मोबाइल फोन सेवा भी बंद कर दी गई।