कड़ी सुरक्षा के बीच लाहौर पहुंची श्रीलंका क्रिकेट टीम

श्रीलंकाई टीम पर हुए हमले के 8 साल बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम कड़ी सुरक्षा के बीच लाहौर पहुंच चुकी है। आज शाम लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच टी20 श्रृंखला का आखिरी टी20 मैच खेला जाएगा। एयरपोर्ट से टीम को सीधे बुलेट प्रूफ बस में फाइव स्टार होटल ले जाया गया। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त रहे।टीम अधिकारियों के अलावा श्रीलंका के खेल मंत्री और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष भी टीम के साथ लाहौर गए हैं। श्रीलंकाई टीम का लाहौर एयरपोर्ट पर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस मौके पर पंजाब पुलिस के इंस्पेक्टर-जनरल, लाहौर के मेयर, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आला अधिकारी और सरकार के अन्य उच्च अधिकारी मौजूद रहे। एयरपोर्ट से लेकर होटल तक सभी रास्तों को श्रीलंका टीम के पहुंचने के एक घंटा पहले ही बंद कर दिया गया। एयरपोर्ट के अंदर और बाहर जाने वाले सभी गेट पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती रही। इसके अलावा जिस इलाके में होटल है वहां पर थोड़े समय के लिए मोबाइल फोन सेवा भी बंद कर दी गई।

गौरतलब है साल 2009 में लाहौर में ही श्रीलंका टीम की बस पर हमला हुआ था, जिसमें टीम के कई खिलाड़ी घायल हो गए थे। इसके बाद पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीमों ने दौरा करने से मना कर दिया था। केवल जिम्बाब्वे ही एक ऐसी टीम रही जिसने इस दौरान साल 2015 में पाकिस्तान का दौरा किया। इसके बाद पाकिस्तान ने अपने देश में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी के लिए पाकिस्तान सूपर लीग का फाइनल भी वहां कराया। वहीं आईसीसी की पहल से विश्व एकादश की टीम ने भी लाहौर का दौरा किया। साल 2011 विश्व कप के मैचों को भी पाकिस्तान से दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ा था क्योंकि टीमों ने वहां जाने से मना कर दिया था। अब 8 साल के बाद एक बार फिर से श्रीलंका की टीम पाकिस्तान पहुंची है, ऐसे में पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के वापसी की उम्मीद है। यहां पर ये भी बताना जरुरी है कि सुरक्षा वजहों से श्रींलका टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी पाकिस्तान नहीं गए हैं।