Dubai Capitals vs Gulf Giants: दुबई में 23 जनवरी को ILT20 के तीसरे सीजन का 16वां मैच खेला गया, जिसमें घरेलू टीम दुबई कैपिटल्स और गल्फ जायंट्स की टक्कर हुई। इस मैच में दुबई कैपिटल्स ने शानदार जीत दर्ज की और गल्फ जायंट्स को 5 विकेट से हराकर मौजूदा सीजन में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए गल्फ जायंट्स की टीम ने 20 ओवर में 153/5 का स्कोर खड़ा किया जवाब में 154 के लक्ष्य को दुबई कैपिटल्स की टीम ने 18.4 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स के शाई होप को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
जॉर्डन कॉक्स को नहीं मिला अन्य बल्लेबाजों से समर्थन
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गल्फ जायंट्स की शुरुआत खास नहीं रही और उसने पावरप्ले में ही अपने दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए। इब्राहिम जादरान ने सिर्फ 3 रन बनाए, वहीं कप्तान जेम्स विन्स के बल्ले से 15 गेंदों में चार चौकों की मदद से 24 रनों की पारी आई। टॉम एस्लॉप भी 2 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद, जॉर्डन कॉक्स को कुछ देर गेरहार्ड इरास्मस का साथ मिला और इन दोनों ने स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। इरास्मस ने 27 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली। वहीं कॉक्स ने बेहतरीन अर्धशतक जमाया और 53 गेंदों में चार चौके व एक छक्के की मदद से 70 रनों की पारी खेली। शिमरोन हेटमायर 17 रन बनाकर नाबाद रहे। दुबई कैपिटल्स की तरफ से चार गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।
शाई होप और दासुन शनाका ने दिलाई दुबई कैपिटल्स को जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए दुबई कैपिटल्स की शुरुआत खास नहीं रही और टीम ने पांचवें ओवर में बेन डंक का विकेट गंवा दिया जो 10 रन बनाकर 25 के स्कोर पर आउट हुए। खालिद शाह भी 10 रन बनाकर चलते बने। वहीं गुलबदीन नैब के बल्ले से 17 रन आए, जबकि नजीबुल्लाह जादरान 7 रन ही बना पाए। शाई होप ने अच्छी बल्लेबाजी की और 47 रनों की पारी खेली। आखिरी ओवरों में दासुन शनाका और कप्तान सिकंदर रजा ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की और अपनी टीम को 19वें ओवर में ही जीत दिला दी। शनाका ने 10 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 34 रन बनाए। वहीं रजा ने 15 गेंदों में 26 रनों की नाबाद पारी खेली।