पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर कर दिया गया है। माना जा रहा है कि खराब फॉर्म और 2019 विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर श्रीलंका टीम मैनेजमेंट ने ये फैसला लिया है। इस साल जून में लसिथ मलिंगा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी। तब से लेकर अब तक उन्होंने 13 एकदिवसीय मैच खेले। लेकिन इस दौरान उनकी गेंदबाजी में वो पैनापन नजर नहीं आया जिसके लिए वो जाने जाते हैं। उन्होंने इन 13 एकदिवसीय मैचों में 62.30 की औसत से रन दिए। उन्होंने अपने हर ओवर में कम से कम 6 रन जरुर खर्चे। हाल ही में भारत के खिलाफ हुई श्रृंखला में भी मलिंगा कोई प्रभाव नहीं छोड़ सके थे। श्रीलंका टीम को एक और तगड़ा झटका अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज के रुप में लगा है जो कि चोट की वजह से एकदिवसीय श्रृंखला नहीं खेल पाएंगे। वहीं सलामी बल्लेबाज दनुष्का गुनातिलका को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। दनुष्का का औसत इस साल एकदिवसीय मैचों में 42.41 का रहा है। ऐसे में उनको टीम में शामिल नहीं करने का फैसला हैरानी भरा है। वहीं टेस्ट टीम के कप्तान दिनेश चांडीमल और चमारा कपुगेदरा को भी टीम में जगह मिली है। तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा को एकदिवसीय टीम में जगह मिली है, जबकि टेस्ट टीम में उन्हे शामिल नहीं किया गया था। सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप और विश्वा फर्नांडो भी तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे। आपको बता दें श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच पहला एकदिवसीय श्रृंखला दुबई में खेली जाएगी और पहला मैच 13 अक्टूबर को होगा।