विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपनी शादी का दूसरा रिसेप्शन मुम्बई में आयोजित किया। इस समारोह में फ़िल्म जगत की हस्तियों के साथ क्रिकेट के दिग्गज शामिल हुए। इस आयोजन में एक शख्स ऐसा भी था जिसकी उपस्थिति सबको हैरान करने वाली थी। वो शख्स था श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का सबसे बड़ा प्रशंसक ज्ञान सेनानायके। ज्ञान सेनानायके ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई। उन्होंने इस फोटो को फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा "मेरे प्रिय दोस्त भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के वेडिंग रिसेप्शन में'।गौरतलब है कि ज्ञान सेनानायके श्रीलंकाई टीम की हौसला अफजाई करने टीम के साथ विदेशी दौरों पर जाते रहते हैं। हड्डी की बीमारी से पीड़ित ज्ञान श्रीलंका के भारत दौरे पर भी साथ आये थे। विराट ने ही उन्हें रिसेप्शन में शामिल होने का न्यौता दिया था। इससे पहले विराट ज्ञान को आर्थिक मदद की पेशकश कर चुके हैं, लेकिन ज्ञान ने पैसे लेने से मना कर दिया था क्योंकि उनके टिकट और रहने खाने का इंतजाम कंपनियों द्वारा प्रायोजित हो रहा था। भारतीय टीम के प्रशंसक सुधीर भी ज्ञान से परिचित हैं, वे उनकी भारत दौरों पर सहायता करते हैं । रिसेप्शन में शामिल ज्ञान यहाँ क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर के साथ भी नज़र आये। इसके अलावा उन्होंने मनीष पांडे, पार्थिव पटेल, उमेश यादव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जयदेव उनादकट, चेतेश्वर पुजारा, मुनाफ पटेल, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह के साथ भी तस्वीरें भी खिंचवाई। 37 साल के ज्ञान सेनानायके पिछले कई वर्षों से श्रीलंकाई टीम का मनोबल बढ़ा रहे हैं ,हालांकि उनकी लोकप्रियता भारत के सुधीर और पाकिस्तान के काका जितनी नहीं है मगर एक लाइलाज बीमारी के बावजूद हिम्मत न टूटने और अपने पैशन से जुड़े रहने की ललक उन्हें अलग खड़ा करती है ।