श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ी रमिथ रामबुकवेला एक विवाद में फंसने के कारण चर्चा में आए हैं। दो विश्वविद्यालय के छात्रों को आग से मारने का आरोप उन पर लगा है। इसके अलावा उन्हें शुक्रवार को शराब पीकर गाड़ी चलाने के जुर्म में गिरफ्तार भी किया गया है। रामबुकवेला के लिए यह सब चीजें सही नहीं कही जा सकती है। इस खिलाड़ी ने श्रीलंका के लिए 2013 में टी20 क्रिकेट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। इसके बाद उन्होंने तीन साल तक कोई मैच नहीं खेला। जुलाई 2016 में उन्होंने अपना अंतिम टी20 मैच खेला है, तब से लेकर अब तक वे टीम से बाहर चल रहे हैं। रामबुकवेला की गिरफ्तारी से उनके क्रिकेटिंग करियर पर सीधा असर पड़ने वाला है। रामबुकवेला को श्रीलंका क्रिकेट के अनुबंध से बाहर किया जा सकता है। बोर्ड के एक अधिकारी के मुताबिक़ उनकी इस हरकत को गंभीरता से लेते हुए अनुबंध खत्म करने पर विचार किया जा सकता है। गौरतलब है कि इस खिलाड़ी के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले 2016 में भी उन्हें शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा जा चुका है। यही नहीं उन्हें हवाई सफर के बीच में दर्द की शिकायत के चलते नीचे उतारना पड़ा था। यह बात उस समय की है जब वे जुलाई 2013 में वेस्टइंडीज से वापस आ रहे थे और विमान की उंचाई उस समय 35 हजार मीटर थी। देखा जाए तो श्रीलंका के इस खिलाड़ी और विवादों का चोली-दामन का साथ रहा है। ऐसे में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अलावा उनके क्लब तमिल यूनियन की तरफ से भी कड़ा कदम उठाये जाने की संभावना नजर आ रही है। श्रीलंका के लिए रामबुकवेला ने महज 2 टी20 मैचों में शिरकत की है। 2 मैचों में उन्होंने 19 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में उनके नाम 1 विकेट दर्ज है। यह देखना दिलचस्प रहेगा कि उन पर श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड क्या कार्रवाई करता है।