महिला एशिया कप (Women's Asia Cup 2022) में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। श्रीलंका महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच खेला गया एशिया कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा और अंतिम गेंद पर श्रीलंका ने बाजी मार ली। मैच जीतने के बाद श्रीलंका टीम की खिलाड़ियों ने अनोखे अंदाज में जश्न मनाया है।
श्रीलंका टीम की खिलाड़ियों ने मैच जीतने के बाद एकसाथ डांस किया। इस दौरान वो पूरे सिंक में नजर आईं। खिलाड़ियों ने एक गाने पर एक साथ काफी अच्छे स्टेप्स किए और वे सभी इस पल को पूरी तरह से एंजाय करती हुई नजर आईं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।
आप बीच देखें वीडियो :
सेमीफाइनल मैच में श्रीलंका ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका की तरफ से हर्षिता ने 35 और अनुष्का ने 26 रन बनाए। टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 122 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से नशरा संधू ने अच्छी गेंदबाजी की और 3 विकेट लिए। वहीं सादिया इकबाल, निदा दार और एमान अनवर ने 1-1 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत ठीक हुई लेकिन 31 रन पर उन्होंने अपना पहला विकेट गंवा दिया। पाकिस्तान कप्तान बिस्माह मारूफ ने सर्वाधिक 42 रन और निदा दार ने 26 रन बनाए। एक समय पर ऐसा लगा कि पाकिस्तान यह मैच जीत जाएगी। आखिरी ओवर में पाकिस्तान को 9 रन चाहिए थे। लेकिन पहली चार गेंदों में 5 रन ही बना पाई। आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को 3 रनों की जरूरत थी लेकिन दूसरा रन लेते समयय निदा रन आउट हो गईं। इस तरह से श्रीलंका ने एक रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली।
बता दें कि पहले सेमीफाइनल में थाईलैंड को हराकर भारतीय टीम भी फाइनल में पहुंच चुकी है। फाइनल में भारत का मुकाबला अब श्रीलंका के साथ होगा। यह मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जायेगा।