श्रीलंका के नुवान कुलासेकरा ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

टेस्ट रैंकिंग मे सातवें पायदान पर काबिज़ श्रीलंका यूं तो टेस्ट मैचों में खुद को पूरी तरह साबित करने में नाकाम चल रही है। उसका एक सबसे बड़ा कारण श्रीलंकाई खिलाड़ियों का टेस्ट मैचों साधारण प्रदर्शन रहा है। ऐसे में तेज़ गेंदबाज़ नुवान कुलासेकरा का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना श्रीलंकाई टीम को भारी पड़ सकता है। 33 साल के कुलासेकरा ने श्रीलंका के लिए 21 टेस्ट मैच ही खेले हैं, और अपना आख़िरी टेस्ट मैच उन्होंने 2 साल पहले साल 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेला था। टेस्ट टीम में लगातार अपनी जगह नहीं बना पा रहे कुलासेकरा ने आखिरकार टेस्ट से संन्यास की घोषणा कर दी। कुलासेकरा ने कहा “ काफी सोच और विचार के बाद यही सही मौका है कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लूँ, मुझे उम्मीद है कि मैं अब एकदिवसीय और टी-20 मैचों के लिए बेहतर तैयारी कर सकूँगा और बढ़िया प्रदर्शन करने में सफल रहूँगा”। 21 टेस्ट मैचों में इस स्विंग गेंदबाज़ ने 48 विकेट झटके हैं। बल्ले से कमाल करते हुए इन्होंने निचले क्रम में भी बल्लेबाज़ी में कुछ अच्छे हाथ भी दिखाये हैं, और अपना पहला अर्धशतक इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही साल 2006 में लगाया था। कुलासेकरा ने अपना टेस्ट डेब्यू साल 2005 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ नेपियर में किया था। उस मैच में उन्होंने दो पारियों कुल 36 ओवर किए थे जिसमें 89 रन देकर सिर्फ एक ही विकेट लेने में कामयाब हो पाये थे। अपने आख़िरी मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भी वो 2 ही विकेट लेने मे सफ़ल हुए थे।

Edited by Staff Editor