भारत और श्रीलंका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में अंपायर रॉड टकर ने चुटकी लेते हुए श्रीलंका के ओपनर दिमुथ करुनारत्ने को ट्रोल किया है। यह वाक्या पहले मैच के दूसरे दिन देखने को मिला, जब करुनारत्ने ने अंपायर के फैसले के खिलाफ जाते हुए रिव्यु लिया था। अंपायर रॉड टकर ने थर्ड अंपायर से बातचीत के दौरान कहा कि यह रिव्यु क्या सही लिया गया? मुझे नहीं लगता यहाँ से साफ़ दिख रहा था कि गेंद मिडिल और लेग स्टंप पर लगेगी। “This doesn’t look like a great review does it? It looks very much like it’s hitting middle and leg stump,” सलामी बल्लेबाज के द्वारा लिये गए रिव्यु के दौरान रोड टकर थर्ड अंपायर से... भारतीय टीम ने शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा के शतकों की बदौलत 600 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया है, जिसका पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम पहली पारी में 291 रन ही बना सकी। भारत ने पहली पारी में 309 रनों की बढ़त ली है। श्रीलंका की तरफ से दिलरुवान परेरा ने सबसे ज्यादा नाबाद 92 रनों और पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने 84 रनों की अहम पारी खेली। भारत की तरफ से रविन्द्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए हैं। 309 रनों की बढ़त के बाद भी कप्तान कोहली ने फॉलोऑन न देते हुए दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 189 रन बना कर 498 रनों की विशाल बढ़त बना ली है। रॉड टकर ने सलामी बल्लेबाज को ट्रोल कर सोशल मिडिया पर छा गए हैं। श्रीलंका की पहली पारी के दूसरे ओवर में उमेश यादव की पहली गेंद पर चौका जड़ा, लेकिन ओवर की पांचवी गेंद पर वह एलबीडब्ल्यू हो गए और अंपायर रोड टकर ने उन्हें आउट दिया। अंपायर के फैसले को चुनौती देते हुए करुनारत्ने ने रिव्यु की मांग की। रिव्यु में भी थर्ड अंपायर का फैसला आउट ही रहा था।
ऊपर दी गई वीडियो में यह वाक्या 7:02 से 8:36 के बीच समय में है।