सचिन तेंदुलकर के ट्वीट पर किदम्बी श्रीकांत का शानदार जवाब

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदम्बी श्रीकांत को ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज टूर्नामेंट जीतने पर चारों तरफ से बधाइयां मिल रही है। ट्विटर इनमें सबसे आगे है, जहां श्रीकांत को बड़े-बड़े नामों ने शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि श्रीकांत ने फाइनल मुकाबले में चीन के चेन लोंग को सीधे सेटों में 22-20 और 21-16 से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया था। किदम्बी श्रीकांत को बधाई संदेश देने वालों में पूर्व भारतीय खिलाड़ी और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी ट्वीट कर बधाई दी। इसके बाद श्रीकांत ने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए सचिन को शानदार तरीके से जवाब भी दिया।

सचिन तेंदुलकर के अलावा श्रीकांत को पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग और एथेंस ओलम्पिक में भारत को रजत पदक दिलाने वाले राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी ट्वीट कर बधाई दी। गौरतलब है कि राज्यवर्धन सिंह खेलों के बाद राजनीति में आ गए और वर्तमान केंद्र सरकार में मंत्री हैं।

उल्लेखनीय है कि 2015 में हुई वर्ल्ड चैंपियंसशिप के समय किदम्बी श्रीकांत ने सचिन तेंदुलकर से मुलाक़ात की थी। उस समय तेंदुलकर ने उन्हें कहा था कि वे एक दिन विश्व के नम्बर एक खिलाड़ी जरुर बनेंगे और रविवार को वह पल भी आ गया। सचिन के ट्वीट के बाद श्रीकांत ने उन्हें कहा कि आपके ट्वीट का मतलब यह है कि मुझे करोड़ों लोगों ने शुभकामनाएं प्रदान की है। भारतीय बैडमिंटन संघ ने श्रीकांत को इस बड़ी जीत के बाद 5 लाख रूपये का इनाम देने की घोषणा की।