श्रीलंका ने गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 278 रनों से हराते हुए दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। 352 रनों का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम के बल्लेबाज एक बार फिर विफल रहे और पूरी टीम सिर्फ 73 रन बनाकर आउट हो गई। पहली पारी में श्रीलंका टीम के 287 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम पहली पारी में 126 रनों पर ढेर हो गई थी। दिमुथ करुनारत्ने को दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी करने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत काफी खराब रही और उनका कोई भी बल्लेबाज पिच पर टिक नहीं पाया और पूरी टीम महज 28.5 ओवरों में ही ऑल आउट हो गई। मेहमान टीम के लिए वर्नोन फिलेंडर (22*) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। इसके अलावा एडेन मार्करम (19) और क्विंटन डी कॉक (10) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए। अनुभवी बल्लेबाज हाशिम अमला (0) और फाफ डू प्लेसी (1) ने दक्षिण अफ्रीका टीम को सबसे ज्यादा निराश किया। श्रीलंका के लिए दिलरूवान परेरा ने 6 विकेट लिए, तो रंगना हेराथ ने 3 विकेट लिए। दिलरूवान परेरा ने इस बीच मैच में 10 विकेट हासिल किए। इससे पहले दूसरे दिन के स्कोर 111-4 से आगे खेलते हुए श्रीलंका की टीम दूसरी पारी में तीसरे दिन लंच से पहले 190 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। तीसरे दिन श्रीलंका के लिए सिर्फ कप्तान सुरंगा लकमल ने नाबाद रहते हुए 33 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने 4 विकेट लिए, तो कगिसो रबाडा ने भी तीन विकेट हासिल किए। रबाड़ा इस बीच 150 विकेट लेने वाले सबसे युवा (23 साल और 50 दिन) गेंदबाज बने, उन्होंने हरभजन सिंह ( 23 साल और 106 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ा। इसके अलावा डेल स्टेन ने दूसरी पारी में संदाकन का विकेट लेते ही दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा (421) विकेट लेने के मामले में शॉन पॉलक के रिकॉर्ड की बराबरी की। 1992 में क्रिकेट में वापसी करने के बाद दक्षिण अफ्रीका अपने सबसे कम स्कोर पर आउट हुई। रंगना हेराथ (423) टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 9वें स्थान पर आ गए हैं। 10वें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन (421) हैं। संक्षिप्त स्कोर: श्रीलंका: 287 एवं 190 दक्षिण अफ्रीका: 126 एवं 73