श्रीलंका ने लसिथ मलिंगा की वापसी का जश्न जीत के साथ मनाया

श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय से पहले बुधवार को प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच खेला और पांच विकेट से जीत दर्ज की। कैनबेरा में खेले गए टी20 मुकाबले में प्रधानमंत्री एकादश ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 169 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने 17 गेंद शेष रहते 5 विकेट से मैच जीत लिया। श्रीलंका के कप्तान उपुल थरंगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी करने वाले लसिथ मलिंगा ने पहले ही ओवर में डी आर्ची शॉर्ट (0) को बोल्ड करके कप्तान के फैसले को सही साबित किया। अगले ओवर में विकुम बंडारा ने जो बर्न्स (2) को बोल्ड करके टीम को दूसरी सफलता दिलाई। इसके बाद सैम हेज़लेट (58) ने हिल्टन कार्टराइट (14) के साथ तीसरे विकेट के लिए 20 रन की साझेदारी की। मगर इसुरु उडाना ने कार्टराइट को विकेटकीपर निरोशन डिकवेला के हाथों झिलवाकर मेजबान टीम को दबाव में पहुंचा दिया। यहां से हेज़लेट को एलेक्स केयरी (21) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने चौथे विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की। यह जोड़ी खतरनाक रूप अख्तियार कर चुकी थी की तभी केयरी को मुनावीरा और उडाना ने संयुक्त प्रयास की मदद से रनआउट करके पवेलियन भेज दिया। फिर अपने करियर का आखिरी मैच खेल रहे एडम वोजस ने हेजलेट के साथ 53 रन की साझेदारी करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की नीव रखी। 37 गेंदों में 4 चौके और तीन छक्कों की मदद से 58 रन बनाने वाले हेज़लेट को बंडारा ने विकेटकीपर डिकवेला के हाथों की शोभा बनाया। इसके बाद कप्तान वोजस ने 31 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 54 रन की पारी खेलकर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। श्रीलंका की तरफ से विकुम बंडारा ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। लसिथ मलिंगा और इसुरु उडाना को एक-एक विकेट मिला। 170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने धमाकेदार शुरुआत की। निरोशन डिकवेला (47) और कप्तान उपुल थरंगा (47*) ने 70 रन की साझेदारी की। डिकवेला को नायर ने केयरी के हाथों की शोभा बनाकर इस साझेदारी को तोड़ा। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आउट होने से पहले 26 गेंदों में 8 चौको और एक छक्के की मदद से 47 रन की तेजतर्रार पारी खेली। फिर थरंगा ने दिलशान मुनावीरा (32) के साथ टीम को 100 रन के पार लगाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की। वोर्रल ने मुनावीरा को क्लीन बोल्ड करके टीम को दूसरी सफलता दिलाई। कप्तान थरंगा एक छोर पर डटे रहे और उन्होंने मिलिंडा सिरिवर्धना (25) के साथ टीम को जीत के बेहद नजदीक पहुंचाया। शॉर्ट ने अपनी ही गेंद पर कैच पकड़कर सिरिवर्धना को पवेलियन लौटाया। इसके बाद थरंगा ने टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज का पहला मैच 17 फरवरी को मेलबर्न में खेला जाएगा। प्रधानमंत्री एकादश - 20 ओवर 169/6 (एडम वोजस 54*, सैम हेज़लेट 58, विकुम बंडारा तीन विकेट) श्रीलंका - 17.1 ओवर 170/5 (उपुल थरंगा 47*)

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications