इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय और टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान हो गया है। दिनेश चंडीमल दोनों फॉर्मेट में टीम की कप्तानी करेंगे, तो वहीं एकदिवसीय टीम से बाहर किए गए अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज को टेस्ट टीम में जगह दी गई है।
वनडे टीम में मैथ्यूज की जगह टीम में सदीरा समराविक्रमा को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के कारण टीम में शामिल किया गया है। मैथ्यूज के साथ-साथ सुरंगा लकमल और कुसल मेंडिस को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन एशिया कप में काफी निराशाजनक रहा था। आपको बता दें कि एशिया कप में श्रीलंका की टीम पहले दौर से बाहर हो गई थी, जिसके बाद एंजेलो मैथ्यूज को कप्तानी के पद से हटा दिया गया था।
काफी समय से चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे नुवान प्रदीप को टीम में मौका दिया गया है, तो चाइनामैन गेंदबाज लक्षण संदाकन की भी वापसी हुई है।
टेस्ट टीम में अनुभवी सलामी बल्लेबाज कौशल सिल्वा को एक बार फिर मौका मिला है, सिल्वा ने अपना आखिरी टेस्ट पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेला था। इसके अलावा लहिरू कुमारा को टीम में शामिल किया गया है, लेकिन उन्हें पहले फिटनेस टेस्ट पास करना होगा, जिसके बाद ही वो खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंका की एकदिवसीय टीम इस प्रकार है:
दिनेश चंडीमल (कप्तान), उपुल थरंगा, निरोशन डिकवेला, धनंजय डी सिल्वा, थिसारा परेरा, सदीरा समरव्रिकमा, अकीला धनंजय, दुष्मंता चमीरा, लसिथ मलिंगा, अमिला अपोंसो, लक्षण संदाकन, नुवान प्रदीप, कसुन रजीथा, कुसल परेरा।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम इस प्रकार है:
दिनेश चंडीमल (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दिमुथ करुणारत्ने, कौशल सिल्वा, रोशेन सिल्वा, धनंजय डी सिल्वा, दिलरूवान परेरा, रंगना हेराथ, मलिंदा पुष्पाकुमारा, अकीला धनंजय, सुरंगा लकमल, कसुन रजीथा, निरोशन डिकवेला, लहिरू कुमारा, लक्षण संदाकन, कुसल मेंडिस