SL vs AUS 2016 : दूसरे टेस्ट के पहले दिन गिरे 12 विकेट, ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार से गाले में शुरू हुए दूसरे टेस्ट के पहले दिन कुल 12 विकेट गिरे। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 73.1 ओवर में 281 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन स्टंप्स तक 13.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 54 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा 11 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। बता दें कि मेजबान टीम तीन मैचों की सीरीज में अभी 1-0 से आगे है। श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मिचेल स्टार्क ने दिमुथ करुनारत्ने को मैच की पहली गेंद पर बर्न्स के हाथों कैच कराकर श्रीलंका को तगड़ा झटका दिया। इसके बाद पांचवे ओवर में स्टार्क ने दूसरे ओपनर कौशल सिल्वा (5) को विकेटकीपर पीटर नेविल के हाथों कैच कराकर मेजबान टीम की शुरुआत बिगाड़ दी। 9 रन पर दो विकेट गिरने के बाद श्रीलंका को कुसल परेरा (49) और कुसल मेंडिस (86) ने संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 108 रन की शतकीय साझेदारी की। नाथन लायन ने परेरा को कप्तान स्मिथ के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। परेरा ने 82 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 49 रन बनाए। इसके बाद पिछले मैच के शतकवीर कुसल मेंडिस ने कप्तान एंजेलो मैथ्यूज के साथ चौथे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की। मेंडिस का शानदार फॉर्म जारी रहा। वह 137 गेंदों में 10 चौकें और 2 छक्कों की मदद से 86 रन बनाकर खेल रहे थे कि तभी स्टार्क ने उन्हें विकेटकीपर के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया की वापसी करा दी। एंजेलो मैथ्यूज ने इस बीच अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्हें धनंजय डी सिल्वा (37) का अच्छा साथ मिला। मिचेल मार्श ने मैथ्यूज को नेविल के हाथों कैच करा दिया। श्रीलंकाई कप्तान ने 65 गेंदों में फुर्ती से 3 चौके व इतने ही छक्कों की मदद से 54 रन बनाए। श्रीलंका का निचलाक्रम जल्दी-जल्दी बिखर गया और पूरी टीम 281 रन पर पवेलियन लौट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने पांच विकेट लिए. नाथन लायन ने दो जबकि मिचेल मार्श, जोश हेजलवुड और जॉन हॉलैंड ने एक-एक विकेट लिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी की शुरुआत भी बेहद खराब रही। जो बर्न्स को फ़र्नांडो ने पारी की दूसरी गेंद पर परेरा के हाथों कैच करा दिया। इसके बाद डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने दूसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी करके टीम को संभाला। वॉर्नर 41 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 42 रन बनाकर दिलरुवान परेरा की गेंद पर मैथ्यूज को कैच दे बैठे। तभी अंपायरों ने स्टंप्स की घोषणा कर दी। उस्मान ख्वाजा 11 रन बनाकर नाबाद लौटे। श्रीलंका की ओर से विश्वा फ़र्नांडो और परेरा को एक-एक विकेट मिला। पहले दिन के आधार पर ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत दिख रही है। उसने अच्छी गेंदबाजी करते हुए पहले 10 विकेट लिए और फिर दिन की समाप्ति तक 50 से अधिक रन बनाए। अब देखने लायक होगा कि श्रीलंका की टीम दूसरे दिन जबर्दस्त वापसी कर पाती है या नहीं।

Edited by Staff Editor