शतक के बाद मेरा आत्मविश्वास काफ़ी बढ़ गया है: वॉर्नर

मौजूदा दौर क्रिकेट के लिए बेहद ही सुहाना चल रहा है। इस समय कई ऐसी बड़ी टीमें हैं जो दूसरी बड़ी टीमों के साथ क्रिकेट खेलने के लिए विदेशी दौरे पर हैं जिसमें भारत, न्यूजीलैंड, पकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीमें शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया इस समय श्रीलंका दौरे पर है जहां उसे तीन टेस्ट और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका तीन टेस्ट मैचों की सीरीज ख़त्म हुई है जिसका नतीजा श्रीलंका के पक्ष में गया और श्रीलंका ने इस सीरीज को 3-0 से वाइटवाश कर उन्हें पहले पायदान से हटा दिया है। टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद मेहमान ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के विरुद्ध पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलनी थी जिसे रविवार को हुए पांचवें मैच में जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज़ 4-1 से जीत ली। वनडे सीरीज़ जीतकर मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज़ में मिली हार का ग़म कुछ हद तक तो दूर कर लिया लेकिन इन सब के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए एक अच्छी ख़बर ये रही कि वनडे सीरीज़ में खराब प्रदर्शन कर रहे सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर फॉर्म में वापस आचुके हैं। स्टीव स्मिथ की जगह टीम की कप्तानी कर रहे डेविड वार्नर ने श्रीलंका के विरुद्ध आखिरी वनडे मैच के बाद चैन की सांस ली। वार्नर के मुताबिक वो बेहद खुश नज़र आये जब आखिरी मैच में उन्होंने शतक लगाकर खराब फॉर्म को दूर कर दिया। इससे पहले खेले गए चार मैचों में वार्नर 20 रन से ऊपर स्कोर नहीं कर पाए थे जो उनके साथ साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए भी चिंता का सबब बना हुआ था। वार्नर ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 126 गेंदों पर 106 रन का स्कोर खड़ा किया, इसी के साथ वार्नर श्रीलंका में वनडे क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ बन गए। “जब मैं बल्लेबाज़ी करने उतरा तो बस ये सोचकर उतरा था कि मुझे पिच पर आखिरी तक टिके रहना है और स्कोर करना है। शतक लगाना अपने आप में एक बड़ी ख़ुशी की बात होती है जिसके बाद कल मैंने चैन की लम्बी सांस भी ली। खेलके दौरान आपको लक का भी साथ चाहिए होता है और मैं खुश हूँ कि मैं लकी रहा”: वार्नर