नॉटिंघम में श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच खेले गए 5 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में एक शानदार मुकाबला देखने को मिला। एक समय हार की कगार पर खड़ी इंग्लैंड की टीम को जॉश बटलर और क्रिस वॉक्स ने उबारा। मैच की आखिरी बॉल पर इंग्लैंड को टाई कराने के लिए 6 रन चाहिए थे। प्लंकेट ने नुवान प्रदीप की गेंद पर छक्का लगाकर मैच को टाई करवाया। क्रिस वोक्स को उनकी 95 रनों की मैच जिताऊ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 2-0 से टेस्ट सीरीज में श्रीलंका का सफाया करने के बाद इंग्लैंड ट्रैंट ब्रिज में पहला वनडे मैच खेलने उतरी। इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। श्रीलंका की शुरुआत खराब हुई, उसने अपने 3 विकेट महज 56 रनों पर ही गिरा दिए। श्रीलंका को चौथा झटका 120 रन के योग पर लगा। कुशाल परेरा 24, दुशमंथा गुणातिलका 9, कुशल मेंडिस 17 और दिनेश चांडीमल 37 रन बनाकर आउट हुए। 5वें विकेट के लिए शिकुगे प्रसन्ना और एंजलो मैथ्यूज ने 68 रनों की साझेदारी कर श्रीलंका को मजबूती प्रदान की। प्रसन्ना 28 बॉल में ताबड़तोड़ 59 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका की ओर से कप्तान एंजलो मैथ्यूज़ ने 73 रनों का योगदान दिया। आखिरी में निचले क्रम के बल्लेबाजी की पारियों के चलते लंका ने 9 विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाए। 287 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब हुई। टीम का टॉप ऑर्डर श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे ताश के पत्तों की तरह ढह गया। 82 रन के स्कोर पर 6 इंग्लिश बल्लेबाज पैवेलियन लौट चुके थे। सभी को लग रहा था कि श्रीलंका इस मैच को आराम से अपने नाम कर लेगी, लेकिन जॉश बटलर औऱ क्रिस वॉक्स का इरादा कुछ और ही था। दोनों ही बल्लेबाजों ने विकेट पर जमकर खेलते हुए श्रीलंका को विकेंटों के लिए तरसाकर रखा और 138 रनों की साझेदारी हुई। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉश 93 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड की टीम को आखिरी ओवर में 14 रनों की दरकार थी, जबकि उसके हाथ में सिर्फ दो ही विकेट थे। इंग्लिश बल्लेबाज 50वें ओवर की शुरुआती 4 बॉल में सिर्फ 4 रन ही बना पाए, तब लग रहा था कि मैच श्रीलंका के पास जाएगा। मैच की आखिरी बॉल पर टाई के लिए इंग्लैंड को 1 छक्के की जरुरत थी, लायम प्लंकेट ने नुवान प्रदीप की आखिरी बॉल पर छक्का लगाकर मैच को टाई पर रोक दिया। मैच को टाई कराना इंग्लैंड के लिए किसी जीत से कम नहीं था।