इंग्लैंड ने श्रीलंका को दाम्बुला में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 31 से रनों से हराते हुए 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका ने 29 ओवर तक 5 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए थे। हालांकि इसके बाद मैच बारिश के कारण दोबारा शुरू नहीं हो पाया और मेहमान टीम को विजयी घोषित किया गया। इयोन मॉर्गन को उनकी शानदार (92 रन) पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और पहले ओवर ही ओवर में इंग्लैंड टीम को जेसन रॉय के रूप में बड़ा झटका भी लगा, वो 0 रन बनाकर आउट हुए। यहां से जो रूट ने पहले जॉनी बैर्स्टो (26) के साथ मिलकर 72 रन की साझेदारी की और उसके बाद कप्तान इयोन मॉर्गन के साथ 68 रन जोड़े। रूट 83 गेंदों में 71 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद इंग्लैंड की टीम कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं कर पाई। कप्तान मॉर्गन ने बेहतरीन पारी खेली, लेकिन वो शतक से चूक गए और 92 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने 91 गेंदों का सामना किया, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
अंत में जोस बटलक (25 गेंदों में 28 रन) और आदिल रशीद (15 गेंदों में 19 रन) ने तेज़ पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 278 तक पहुंचाया। श्रीलंका के लिए लसिथ मलिंगा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए, उनके अलावा नुवान प्रदीप, अकीला धनंजय, थिसारा परेरा और धनंजय डी सिल्वा ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत बेहद निराशाजनक रही और पहले 10 ओवरों के अंदर ही टीम ने 4 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए थे। यहां से धनंजय डी सिल्वा और कुसल परेरा के बीच 44 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन 75 के स्कोर पर टीम ने परेरा का विकेट भी गंवा दिया, वो 30 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद धनंजय डी सिल्वा (36) और थिसारा परेरा (44) ने टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया।
हालांकि जब टीम जीत की ओर बढ़ रहे थे, तभी बारिश ने मैच में खलल डाला और फिर दोबारा खेल शुरू नहीं हो पाया। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
आपको बता दें कि श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच दाम्बुला में खेला गया पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच 17 अक्टूबर को खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर:
इंग्लैंड: 278-9
श्रीलंका: 140-5