बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए श्रीलंका टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस सीरीज के लिए दिनेश चंडीमल को कप्तान बनाया गया, तो पहली बार अनुभवी तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल को टीम का उप-कप्तान चुना गया है। श्रीलंकाई टीम में पिछली सीरीज के बाद से 5 खिलाड़ियों का फेरबदल किया गया है। टीम में दानुश्का गुनातिल्का, कुसल मेंडिस, दुश्मान्ता चमीरा, अकिला धनंजय और लहिरू कुमार को शामिल किया गया, तो विश्व फ़र्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, दसून शनाका और लहिरू थिरिमने को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। श्रीलंकाई टीम में कुसल मेंडिस और दानुश्का गुनातिल्का ने लम्बे अरसे बाद टेस्ट टीम में वापसी की है। इसके साथ ही तेज गेंदबाज के रूप में दुश्मान्था चमीरा और 20 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज लहिरू कुमारा को टीम में शामिल किया गया है। श्रीलंका की तरफ से टी20 फ़ॉर्मेट से अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करने वाली अकिला धनंजय ने टी20 के साथ वनडे क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसकी बदौलत उन्हें पहली बार राष्ट्रीय टेस्ट टीम में जगह दी गई है। श्रीलंका ने इस दौरे के लिए अपना गेंदबाजी विभाग मजबूत बनाया है। युवा तेज गेंदबाज चमीरा, कुमारा के साथ उपकप्तान सुरंगा लकमल टीम की तेज गेंदबाजी में अपना योगदान देंगे और साथ ही अनुभव के तौर पर रंगना हेरथ, दिलरुवन परेरा, लक्षण संदाकन और पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किये गए धनंजय को स्पिन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। श्रीलंकाई टीम ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज भारत के खिलाफ 1-0 से गवांई थी। बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 31 जनवरी से चटगांव में होनी है। उसके बाद सीरीज का आखिरी टेस्ट ढाका में खेला जायेगा। बांग्लादेश दौरे के लिए श्रीलंकाई टेस्ट टीम: दिनेश चंडीमल (कप्तान), सुरंगा लकमल, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दानुश्का गुनातिल्का, कुसल मेंडिस, धनंजय डी-सिल्वा, अकीला धनंजय, दुश्मांथा चमीरा, दिमुथ करुनारत्ने, रंगना हेराथ, लक्षण संदाकन, लहिरू कुमारा, दिलरुवान परेरा, रोशन सिल्वा, और लहिरू गमगे।