श्रीलंका विमेंस टीम की तेज गेंदबाज श्रीपली वीराकोडी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। 2006 में अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करने वालीं श्रीपली वीराकोडी ने श्रीलंका विमेंस टीम के लिए 89 वनडे और 58 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं।Sri Lanka woman cricketer Sripali Weerakkody has decided to retire from international cricket with immediate effect. She has officially informed her intention to Sri Lanka Cricket.: https://t.co/grVqtq8Hw1 #SLC #lka— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 22, 2020संन्यास का ऐलान करते हुए श्रीपली वीराकोडी ने कहा,"मैंने संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। मुझे लगा मेरे लिए यह बिल्कुल सही समय है और संन्यास लेने का फैसला मेरा ही है।"श्रीलंका विमेंस टीम के लिए कई आईसीसी इवेंट्स में खेली हैं श्रीपली वीराकोडीआपको बता दें कि श्रीपली वीराकोडी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत दिसंबर 2006 में पाकिस्तान विमेंस टीम के खिलाफ हुए मैच के साथ किया। अपने करियर में श्रीपली वीराकोडी ने 89 वनडे मुकाबलों में 35.62 की औसत से 58 और 58 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 31 विकेट लिए हैं। कुल मिलाकर अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में श्रीपली वीराकोडी ने 89 विकेट और 722 रन बनाए।श्रीपली वीराकोडी श्रीलंका विमेंस टीम के लिए आखिरी बार 2018 में बांग्लादेश विमेंस टीम के खिलाफ हुए मैच में खेली थीं। इसके बाद से वो टीम से बाहर चल रही हैं और आखिरकार 34 साल की उम्र में उन्होंने संन्यास का ऐलान किया।यह भी पढ़ें: 2 दिग्गज खिलाड़ी जो 90 के दशक से अभी भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैंअपने करियर में श्रीपली वीराकोडी श्रीलंका टीम के लिए दो वर्ल्ड कप (2013 और 2017) और 2018 आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भी खेली हैं। इसके अलावा वो 2014 एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थीं।JUST IN: Sri Lanka's Sripali Weerakkody retires from international cricket.After making her international debut in 2006, she featured in 147 games, picking up 89 wickets and scoring 931 runs 👏 pic.twitter.com/zUMaXEb7Hp— ICC (@ICC) July 22, 2020पिछले महीने ही वीराकोडी ऑस्ट्रेलियन इंस्टीट्यूट ऑफ फिटनेस से फिटनेस ट्रेनर के तौर पर क्वालिफाई करने वाली श्रीलंका की पहली वुमेन क्रिकेटर बनीं।यह भी पढ़ें: 4 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने एक वनडे में 250 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए