CSK assistant bowling Coach Sriram Sridharan: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है। 22 मार्च से सीजन की शुरुआत होगी और इससे पहले सभी टीमों के कैंप भी शुरू हो गए हैं। सीजन के लिए टीमों की तैयारी काफी पहले ही शुरू हो गई थी और अब बची-खुची तैयारियों को भी पूरा किया जा रहा है। इसी कड़ी में लीग की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपनी टीम में एक दिग्गज को जोड़ा है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और काफी अनुभवी कोच श्रीधरन श्रीराम को अब CSK ने अपना असिस्टेंट गेंदबाजी कोच बनाया है।
चेन्नई के ही रहने वाले श्रीराम भारत के लिए आठ वनडे मुकाबले खेल चुके हैं। 49 साल के इस पूर्व क्रिकेटर का कोचिंग करियर काफी सफल रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ काफी काम किया है। ऑस्ट्रेलिया ने लंबे समय तक एशिया की परिस्थितियों में स्पिनर्स से निपटने के लिए श्रीराम की सहायता ली है। इसके साथ ही श्रीराम बांग्लादेश की टीम के साथ भी काफी कम कर चुके हैं। यह पहला मौका नहीं होगा जब वह आईपीएल में काम करते हुए दिखाई देंगे क्योंकि इससे पहले भी वह कुछ फ्रेंचाइजियों के लिए आईपीएल में काम कर चुके हैं।
श्रीराम ने सबसे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए काम किया था और उनके साथ स्पिन गेंदबाजी कोच के रूप में जुड़े थे। इसके बाद जब लखनऊ सुपर जायंट्स की फ्रेंचाइजी अस्तित्व में आई तो उन्होंने भी श्रीराम को अपने साथ जोड़ा। इस फ्रेंचाइजी के साथ उन्होंने दो सीजन लगातार काम किया। अब वह CSK के लिए काम करते हुए दिखाई देंगे। CSK अपने सभी होम मैच चेपॉक स्टेडियम में खेलेगी जहां पर पिच काफी धीमी होती है और स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है।
श्रीराम के आने से CSK के स्पिनर्स को काफी मदद मिलेगी क्योंकि उनके पास बहुत अधिक अनुभव है और उन्होंने दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में काम किया है। खुद एक बाएं हाथ के स्पिनर रह चुके श्रीराम की कोचिंग में स्पिनर्स को काफी कुछ सीखने को मिलता है और CSK यही उम्मीद करेगी कि उनके अनुभव का फायदा उनकी टीम को मिलेगा।