Tamil Nadu Premier League (TNPL) का 12वां मुकाबला Salem Spartans (SS) और Chepauk Super Gillies (CSG) के बीच 28 जुलाई को खेला जाने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में होगा।
Salem Spartans ने अभी तक TNPL के इस सीजन में 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से एक मुकाबला उनका रद्द हो गया था और एक में उन्हें जीत मिली। इस समय उनके 3 अंक हैं और अंक तालिका में भी उनकी स्थिति अच्छी है। दूसरी तरफ Chepauk Super Gillies ने भी 2 मैच खेले हैं और उन्हें अभी भी अपनी पहली जीत की तलाश है।
TNPL (SS vs CSG) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
Salem Spartan
गोपीनाथ, एस अभिषेक, ए श्रीनिवासन, विजय शंकर, डार्ल फेरारियो, मुरुगन अश्विन, रवि कार्तिकेयन, उमाशंकर सुशील, बी प्रणेश, एम गणेश मूर्ती और जी पेरियास्वामी।
Chepauk Super Gillies
कौशिक गांधी, एन जगदीशन, एस सुजय, आर सतीश, उथिरासामी शशिदेव, सोनू यादव, हरीष कुमार, जगानाथ श्रीनिवास, देव राहुल, मणिमरन सिद्धार्थ और आर एलेक्जेंडर।
मैच डिटेल
मैच - Salem Spartan vs Chepauk Super Gillies
तारीख - 28 जुलाई 2021, 3:30 PM IST
स्थान - एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
पिच रिपोर्ट
चेन्नई में विकेट बल्लेबाजी के लिए इतनी आसान नहीं है और यहां पेसर्स एवं स्पिनर्स को पूरी मदद मिलने की संभावना है। बल्लेबाजों की नजर पावरप्ले का फायदा उठाने पर होगी, क्योंकि पिच के धीमे होने के आशार है। पहले बल्लेबाजी करना सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
SS vs CSG Dream11 Team Prediction (TNPL 2021)
Fantasy Suggestion #1: नारायणा जगदीशन, डार्ल फेरारियो, के गोपीनाथ, उथिरासामी शशिदेव, कौशिक गांधी, विजय शंकर, मणिमरन सिद्धार्थ, सोनू यादव, जी पेरियास्वामी, मुरुगन अश्विन और देव राहुल।
कप्तान - कौशिक गांधी, उपकप्तान - विजय शंकर
Fantasy Suggestion #2: नारायणा जगदीशन, डार्ल फेरारियो, ए श्रीनिवास, उथिरासामी शशिदेव, कौशिक गांधी, विजय शंकर, मणिमरन सिद्धार्थ, एस अभिषेक, जी पेरियास्वामी, मुरुगन अश्विन और देव राहुल।
कप्तान - विजय शंकर, उपकप्तान - एम सिद्धार्थ