Tamil Nadu Premier League, TNPL (SS vs NRK) का 26वां मुकाबला Salem Spartans और Nellai Royal Kings के बीच 5 अगस्त के बीच होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडिम, चेन्नई में होगा।
Salem Spartans की टीम 5 में से सिर्फ एक मैच जीतने में कामयाब हुई है और 3 अंकों के साथ वो अंक तालिका में आखिरी स्थान पर हैं। दूसरी तरफ Nellai Royal Kings ने TNPL में 5 में से 2 मैच जीते हैं और 5 अंकों के साथ वो छठे स्थान पर हैं।
SS vs NRK के बीच TNPL मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Salem Spartans
एस अभिषेक, ए श्रीनिवासन, विजय शंकर, डार्ल फेरारियो, मुरुगन अश्विन, रवि कार्तिकेयन, उमाशंकर सुशील, लोकेश राज, एवीआर रतनम, एम गणेश मूर्ती और जी पेरियास्वामी।
Nellai Royal Kings
बाबा इंद्रजीत, एल सूर्यप्रकाश, प्रदोष रंजन पॉल, संजय यादव, बाबा इंद्रजीत, अर्जुन मूर्ती, जितेंद्र कुमार, श्री नेरंजन, एनएस हरीष, त्रिलोक नाग और वी अथिसयराज डेविडसन।
मैच डिटेल
मैच - Salem Spartans vs Nellai Royal Kings
तारीख - 5 अगस्त 2021, 7:30 PM IST
स्थान - एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
पिच रिपोर्ट
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में एक बार फिर धीमे विकेट की उम्मीद की जा सकती है। पेसर्स को शुरुआत में स्विंग मिल सकती है, लेकिन बल्लेबाजों की नजर नई गेंद पर अटैक करने पर होगी। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना और भी मुश्किल हो सकता है। इसी वजह से पहले बल्लेबाजी करना सबसे सही विकल्प रहेगा।
SS vs NRK के बीच TNPL मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestion
Fantasy Suggestion #1: पी रंजन पॉल, बाबा अपराजित, ए श्रीनिवासन, एल सूर्यप्रकाश, डार्ल फेरारियो, विजय शंकर, संजय यादव, जी पेरियास्वामी, मुरुगन अश्विन, लोकेश राज और वी अथिसयराज डेविडसन।
कप्तान - विजय शंकर, उपकप्तान - बाबा अपराजित
Fantasy Suggestion #2: बाबा इंद्रजीत, बाबा अपराजित, ए श्रीनिवासन, एल सूर्यप्रकाश, डार्ल फेरारियो, विजय शंकर, संजय यादव, जी पेरियास्वामी, मुरुगन अश्विन, एन हरीष और वी अथिसयराज डेविडसन।
कप्तान - विजय शंकर, उपकप्तान - संजय यादव