Spice Isle T10 के पहले सेमीफाइनल में Saffron Strikers (SS) का सामना ग्रेनेडा के नेशनल स्टेडियम में Nutmeg Warriors (NW) के खिलाफ है।
Saffron Strikers ने लीग स्टेज के 10 मैचों में 7 जीत हासिल की और अंक तालिका में पहले स्थान पर रहे, वहीं Nutmeg Warriors ने 10 मैचों में सिर्फ 4 मैच जीते और अंक तालिका में चौथे स्थान पर रहे। लीग स्टेज में Saffron Strikers ने Nutmeg Warriors को लगातार दो मैचों में हराया था।
Spice Isle T10 (SS vs NW) के लिए दोनों टीमों की संभावित XI
Saffron Strikers
रयान जॉन (कप्तान), लेंडन लॉरेंस, केम चार्ल्स, निकोज़ी सेंट हिलेर, एलेक्स मोसेस, केंडेल जॉर्ज, मिकेल जोसेफ, शेरमोन लेविस, लॉरी विलियम्स, जॉन ऑलिव, जेनसन फिलिप
Nutmeg Warriors
आंद्रे फ्लेचर, सैमुएल चार्ल्स, अकीम एलेक्सिस, सीनडेल रेगिस, डोनाल्ड मैकडोनाल्ड, रिडिक हेलिंग, डैरेल साइरस, जोश थॉमस, हैस्टन जैक्सन, शेल्डन जोसेफ, डेन मरे
मैच डिटेल
मैच - Saffron Strikers vs Nutmeg Warriors, पहला सेमीफाइनल
तारीख - 10 जून 2021, 7 PM IST
स्थान - नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रेनेडा
पिच रिपोर्ट
नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बड़े स्कोर वाले मुकाबले देखने को मिल रहे हैं और टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 100 से ऊपर का स्कोर ही सुरक्षित हो सकता है। 100 से कम का स्कोर बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है।
Spice Isle T10 2021 Dream11 Fantasy Suggestions (SS vs NW)
Fantasy Suggestion#1: लेंडन लॉरेंस, मिकेल जोसेफ, निकोज़ी सेंट हिलेर, अकीम एलेक्सिस, सीनडेल रेगिस, आंद्रे फ्लेचर, रयान जॉन, डैरेल साइरस, लॉरी विलियम्स, हैस्टन जैक्सन, शेल्डन जोसेफ
कप्तान: आंद्रे फ्लेचर, उप-कप्तान: लेंडन लॉरेंस
Fantasy Suggestion#2: लेंडन लॉरेंस, मिकेल जोसेफ, निकोज़ी सेंट हिलेर, अकीम एलेक्सिस, सीनडेल रेगिस, आंद्रे फ्लेचर, रयान जॉन, डैरेल साइरस, हैस्टन जैक्सन, केम चार्ल्स, एलेक्स मोसेस
कप्तान: आंद्रे फ्लेचर, उप-कप्तान: सीनडेल रेगिस
Dream11 Fantasy Prediction से संबंधित आर्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें