Tamil Nadu Premier League (TNPL) का 18वां मुकाबला Salem Spartans (SS) और Ruby Trichy Warriors (RTW) के बीच 1 अगस्त को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में होने वाला है।
Salem Spartans ने अभी तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें एक में उन्हें जीत और दो में हार मिली है। वो 3 अंकों के साथ अंक तालिका में आखिरी स्थान पर हैं। दूसरी तरफ Ruby Trichy Warriors ने 5 में से 3 मैच जीते हैं और 6 अंकों के साथ वो दूसरे स्थान पर हैं।
TNPL (SS vs RTW) के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
Salem Spartans
लोकेश राज, एस अभिषेक, अक्षय श्रीनिवासन, विजय शंकर, डार्ल फेरारियो, मुरुगन अश्विन, रवि कार्तिकेयन, उमाशंकर सुशील, एम सुगानेश, एम गणेशमूर्ती और जी पेरियास्वामी।
Ruby Trichy Warriors:
अमित सात्विक, के मुकुंत, नीधिश राजागोपाल, आदित्य गणेश, मुहम्मद अदनान खान, एंटनी धास, एम मथीवनन, सरवन कुमार, राहिल शाह, एम पोइयामोझी और आकाश सुमरा।
मैच डिटेल
मैच - Salem Spartans vs Ruby Trichy Warriors
तारीख - 1 अगस्त 2021, 3:30 PM IST
स्थान - एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
पिच रिपोर्ट
चेन्नई में हुए पिछले कुछ मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के पक्ष में रिजल्ट गए और यहां तक कि 160 से ऊपर का स्कोर देखने को मिला। एक बार फिर पहले बल्लेबाजी करना ही दोनों टीमों के लिए अच्छा विकल्प होगा।
SS vs RTW Dream11 Team Prediction (TNPL 2021)
Fantasy Suggestion #1: अमित सात्विक, आदित्य गणेश, अक्षय श्रीनिवासन, डार्ल फेरारियो, नीधिश राजागोपाल, विजय शंकर, एंटनी धास, मुरुगन अश्विन, एम मथीवनन, जी पेरियास्वामी और सरवन कुमार।
कप्तान - विजय शंकर, उपकप्तान - एम मथीवनन
Fantasy Suggestion #1: अमित सात्विक, आदित्य गणेश, एस अभिषेक, डार्ल फेरारियो, नीधिश राजागोपाल, विजय शंकर, एंटनी धास, मुरुगन अश्विन, एम मथीवनन, जी पेरियास्वामी और एम पोइयामोझी।
कप्तान - विजय शंकर, उपकप्तान - एम मथीवनन