कैरिबियाई प्रीमियर लीग में सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रीयट्स और सेंट लूसिया जूक्स के बीच मैच खेला गया, जिसे फाफ डू प्लेसिस के नेतृत्व वाली पेट्रीयट्स ने एकतरफा बनाकर 58 रन से जीत लिया। पेट्रीयट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 203 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में जूक्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी। इस मैच में 36 गेंदों में 6 चौकें और 5 छक्कों की मदद से 73 रन की पारी खेलने वाले पेट्रीयट्स के एविन लेविस को मैन ऑफ द मैच चुना गया। सेंट लूसिया के कप्तान डैरेन सैमी ने टॉस जीतकर पेट्रीयट्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया। लेंडल सिमंस (30) और एविन लेविस की सलामी जोड़ी ने 69 रन की साझेदारी करके टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। सिमंस के आउट होने के बाद पेट्रीयट्स के नियमित अंतराल में विकेट गिरने लगे, लेकिन उसकी रनगति पर प्रभाव नहीं पड़ा। डेवोन थॉमस ने 27 गेंदों में 1 चौके व पांच छक्कों की मदद से तेजतर्रार 48 रन बनाकर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। जूक्स की ओर से शेन वाटसन ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। मोर्ने मोर्केल, डैरेन सैमी और डेरोने डेविस को एक-एक विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जूक्स को ओपनर्स ने 90 रन की साझेदारी करके तूफानी शुरुआत दिलाई। जॉनसन चार्ल्स (40) और शेन वाटसन (55) द्वारा शानदार शुरुआत दिलाने का जूक्स फायदा नहीं उठा सकी। बद्री ने इन दोनों को आउट किया और फिर जूक्स मुकाबले से बाहर हो गई। माइक हसी 22 रन बनाकर नाबाद रहे। आंद्रे फ्लेचर (1), डेविड मिलर (4), डैरेन सैमी (19) का बल्ला कमाल नहीं दिखा सका। नेविस पेट्रीयट्स की ओर से सैमुएल बद्री ने 2 जबकि ब्रेथवेट, परेरा और शम्सी को एक-एक विकेट मिला।