CPL17: ट्रिनबागो नाइटराइडर्स को हराकर सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स ने फाइनल में किया प्रवेश

कैरेबियन प्रीमियर लीग के पहले क्वालीफायर मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स की टीम ने ट्रिनबागो नाइटराइडर्स को 38 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेंट किट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 149 रन बनाए। इसके जवाब में ट्रिनबागो की टीम 19.3 ओवरों में 111 रन बनाकर आलआउट हो गई। पेट्रियट्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने 54 रन बनाए और उन्हे मैन ऑफ द् मैच चुना गया। इससे पहले ट्रिनबागो नाइटराइडर्स के कप्तान ड्वेन ब्रावो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ट्रिनबागो की टीम ने शुरुआत भी अच्छी की। पिछले मैच में 32 गेंदों पर धुआंधार 97 रन बनाने वाले बल्लेबाज एविन लेविस महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। 7 रन के स्कोर पर ही सेंट किट्स को ट्रिनबागो ने पहला तगड़ा झटका दिया। 42 रन के स्कोर पर मोहम्मद हफीज भी आउट हो गए। एक छोर से सेंट किट्स की टीम के विकेट गिरते रहे लेकिन दूसरे छोर पर कप्तान क्रिस गेल डटे रहे। उन्होंने 51 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 54 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम का स्कोर 149 रन तक पहुंचाया। ट्रिनबागो की तरफ से कप्तान ड्वेन ब्रावो ने 4 ओवर में 38 रन देकर 4 विकेट चटकाए। 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रिनबागो की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज सुनील नारायण बिना खाता खोले रन आउट हो गए। दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर दूसरे सलामी बल्लेबाज विलियम पर्किंस भी आउट हो गए और टीम का स्कोर 6 रन तक पहुंचते कोलिन मुनरो भी पवेलियन लौट गए। एक के बाद एक लगातार 3 विकेट गिरने से नाइटराइडर्स की टीम दबाव में आ गई। नियमित अंतराल पर उसके विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 111 रन बनाकर आउट हो गई। हालांकि कप्तान ड्वेन ब्रावो ने 13 गेंदों पर 24 रन बनाकर टीम को लक्ष्य के करीब ले जाने की कोशिश की लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम फिर से लड़खड़ा गई। ट्रिनबागो नाइटराइडर्स को ब्रेंडन मैकलम की कमी बहुत खली जो कि चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।