बॉल टैम्परिंग मामले में ऑस्ट्रेलिया की टीम से प्रतिबंधित खिलाड़ी डेविड वॉर्नर को कैरेबियाई प्रीमियर लीग के आने वाले सीजन के लिए सेंट लूसिया स्टार्स में शामिल किया गया है। उन्हें डार्सी शॉर्ट की जगह शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया 'A' के भारत दौरे पर शॉर्ट को आना है इसलिए वॉर्नर को जगह मिल गई। ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व उपकप्तान को अंतरराष्ट्रीय और शेफील्ड शिल्ड टूर्नामेंट खेलने से प्रतिबंधित करने के अलावा किसी भी देश के घरेलू टी20 मैचों में खेलने की इजाजत दी गई थी। सेंट लूसिया स्टार्स के जनरल मैनेजर ने कहा कि हम डेविड वॉर्नर को टीम में लेकर उत्तेजित हैं क्योंकि वे दुनिया के श्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। उनका मैदान के अन्दर और ड्रेसिंग रूम में अहम योगदान रहता है। गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में बॉल टैम्परिंग मामले में लिप्त पाए जाने पर उन्हें सजा हुई है। इसके बाद बीसीसीआई ने भी उन्हें आईपीएल में हिस्सा लेने से रोक दिया था लेकिन वेस्टइंडीज के कैरेबियाई प्रीमियर लीग में ऐसा नहीं होगा और वे खेल सकेंगे। हाल ही में इस खब्बू बल्लेबाज ने ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर ओवल ग्राउंड में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया नेशनल हाई परफॉर्मेंस स्क्वाड के खिलाफ टी20 अभ्यास मैच में 130 रन बनाए। डेली मेल ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक डेविड वॉर्नर ने अपनी पारी से फैंस का काफी मनोरंजन किया। वॉर्नर ने अपनी पारी के दौरान कई शानदार शॉट भी लगाए। 130 रनों की पारी के दौराान वॉर्नर ने लगभग 18 छक्के लगाए, जिसमें से कुछ शॉट तो सीधे ग्रैंडस्टैंड के बाहर गए। उनकी पारी को देखकर ऐसा लगी ही नहीं कि वो दो महीने से क्रिकेट नहीं खेले हैं और वो मुश्किल दौर से आ रहे हैं। धीरे-धीरे वॉर्नर क्रिकेट की तरफ वापस आ रहे हैं यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि वे टी20 क्रिकेट में एक बार फिर अपने बल्ले से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।