Women BBL (ST-W vs AS-W) का तीसरा मुकाबला 16 अक्टूबर को Sydney Thunder Women और Adelaide Strikers Women के बीच होने वाला है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला होबार्ट में खेला जाएगा।
गत विजेता Sydney Thunder Women अपने अभियान की शुरुआत करने वाली हैं और उनका सामना Adelaide Strikers से होने वाला है। Strikers टीम काफी मजबूत नजर आ रही है और वो इस साल खिताब जीत सकती हैं। Thunder की टीम में भी काफी ज्यादा गहराई है।
ST-W vs AS-W के बीच WBBL मैच के लिए संभावित प्लेइंग XI
Sydney Thunder Women
स्मृति मंधाना, सैमी जो-जॉनसन, तहलिया विल्सन, कोरिन हॉल, फोएबे लिचफील्ड, दीप्ति शर्मा, ईसी वॉन्ग, हनाह डार्लिंग्टन, लॉरेन स्मिथ, सैम बेट्स और केट पीटरसन।
Adelaide Women
डेन वैन निकर्क, केटी मैक, तहलिया मैक्ग्रा, लौरा वोल्वार्ड्ट, ब्रिजेट पैटरसन, अमांडा वेलिंग्टन, मेडलिन पेना, टेगन मैक्फार्लिन, साराह कोएटे, डार्सी ब्राउन और जेम्मा बार्सबी।
मैच डिटेल
मैच - Sydney Thunder Women vs Adelaide Women
तारीख - 16 अक्टूबर 2021, 1:35 PM IST
स्थान - होबार्ट
पिच रिपोर्ट
यह दिन का दूसरा मुकाबला होने वाला है, लेकिन इसके बावजूद बल्लेबाजी के लिए अच्छी विकेट देखने को मिल सकती है। बल्लेबाजों को शुरुआत में संभालकर खेलना होगा और उनके लिए विकेट हाथ में रखना काफी अहम होगा। दोनों टीमों की नजर पहले गेंदबाजी करने पर ही होगी। मौसम इस मैच में खलल डाल सकता है।
ST-W vs AS-W के बीच WBBL मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: तहलिया विल्सन, लौरा वोल्वार्ड्ट, फोएबे लिचफील्ड, स्मृति मंधाना, डेन वैन निकर्क, दीप्ति शर्मा, तहलिया मैक्ग्रा, डार्सी ब्राउन, साराह कोएटे और हनाह डार्लिंग्टन।
कप्तान - तहलिया मैक्ग्रा, उपकप्तान - सैमी जो-जॉनसन
Fantasy Suggestion #2: तहलिया विल्सन, लौरा वोल्वार्ड्ट, ब्रिजट पैटरसन, स्मृति मंधाना, अमांडा वेलिंग्टन, दीप्ति शर्मा, तहलिया मैक्ग्रा, ईसी वॉन्ग, साराह कोएटे और हनाह डार्लिंग्टन।
कप्तान - स्मृति मंधाना, उपकप्तान - सैमी जो-जॉनसन