बिग बैश लीग (BBL) 2020-21 का दूसरा मुकाबला मेलबर्न स्टार्स और ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ 11 दिसंबर को कैनबरा के मनुका ओवल में होगा।
मेलबर्न स्टार्स ने मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल और एडम जैम्पा के रूप में मुख्य खिलाड़ियों को रिटेन किया है, तो साथ ही में उन्होंने आंद्रे फ्लेचर और बिली स्टैनलेक जैसे प्लेयर्स को अपनी टीम में शामिल किया है। ब्रिस्बेन हीट की बात करें तो उन्होंने अपनी टीम में काफी बदलाव किए हैं। उन्होंने डेनियस लॉरेंस को शामिल किया और उन्हें क्रिस लिन और मैक्स ब्रायंट जैसे प्लेयर्स से काफी उम्मीद होगी।
इस मुकाबले में स्टार्स के खिलाफ हीट की टीम अंडऱडॉग रहने वाली है, लेकिन उन्हें हल्के में बिल्कुल भी नहीं लिया जा सकता है। मनुका ओवल में निश्चित ही एक शानदार मुकाबला देखने को मिलने वाला है।
BBL के लिए दोनों टीमें
मेलबर्न स्टार्स
मार्कस स्टोइनिस, निक लार्किन, ग्लेन मैक्सवेल, आंद्रे फ्लेचर, क्लिंट हिंचलिफे, बेन डंक, सेब गोच, हिल्टन कार्टराइट, नाथन कूल्टर नाइल, बिली स्टैनलेक, एडम जैम्पा, लियाम हैचर, दिलबर हुसैन, टॉम ओ कॉनेल।
ब्रिस्बेन हीट
क्रिस लिन, मैक्स ब्रायंट, डेनियल लॉरेंस, सैम हीजलेट, टॉम कूपर, जिमी पीरसन, साइमन मिलेनको, जेवियर बार्टलेट, बेन लॉफलिन, जेम्स बेजले, मैथ्यू कुहनेमन, कॉनन सुली, जैक वुड।
BBL के दूसरे मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
मेलबर्न स्टार्स
आंद्रे फ्लेचर, मार्कस स्टोइनिस, हिल्टन कार्टराइट, बेन डंक, ग्लेन मैक्सवेल, निक लार्किन, नाथन कूल्टर नाइल, एडम जैम्पा, दिलबर हुसैन, बिली स्टैनलेक और लियाम हैचर।
ब्रिस्बेन हीट
क्रिस लिन, मैक्स ब्रायंट, डेनियल लॉरेंस, सैम हीजलेट, टॉम कूपर, जिमी पीरसन, साइमन मिलेनको, मैट कुहनेमन, बेन लॉफलिन, जेवियर बार्टलेट और कॉनन सुली।
मैच डिटेल
मैच - मेलबर्न स्टार्स vs ब्रिस्बेन हीट, दूसरा मैच
तारीख - 11 दिसंबर 2020, भारतीय समयअनुसार दोपहर 1:45 बजे से
स्थान - मनुका ओवल, कैनबरा
पिच रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया-भारत सीरीज में जैसै देखा गया था मनुका ओवल की पिच थोड़ी धीमी है और शुरुआत में स्विंग भी मिलती है। बल्लेबाज पावरप्ले के ओवरों का इस्तेमाल करना चाहेंगे। दोनों टीमें पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगी। 160-170 का स्कोर इस विकेट पर अच्छा साबित हो सकता है और दोनों टीमों के पास बल्लेबाजी में गहराई है।
STA vs HEA के बीच होने वाले BBL मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Fantasy Suggestion #1: जिमी पीरसन, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस लिन, मैक्स ब्रायंट, डेनियल लॉरेंस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा, बेन लॉफलिन, मैट कुहनेमन और कूल्टर नाइल।
कप्तान - मार्कस स्टोइनिस, उपकप्तान - मैक्स ब्रायंट
Fantasy Suggestion #2: जिमी पीरसन, हिल्टन कार्टराइट, क्रिस लिन, मैक्स ब्रायंट, डेनियल लॉरेंस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा, बेन लॉफलिन, बिली स्टैनलेक और कूल्टर नाइल।
कप्तान - क्रिस लिन, उपकप्तान - मार्कस स्टोइनिस
Published 11 Dec 2020, 09:28 IST