बिग बैश लीग (BBL) 2020-21 का 42वां मैच मेलबर्न स्टार्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच 17 जनवरी को खेला जाएगा। BBL का यह मुकाबला दोनों टीमों के बीच मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
मेलबर्न स्टार्स ने अपने पिछले मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स को एकतरफा मैच में हराया था। आंद्रे फ्लेचर ने तूफानी पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई, तो एडम जैम्पा और ग्लेन मैक्सवेल भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। स्टार्स की टीम अब अपनी लय को बरकरार रखना चाहेंगे और एक और जीत दर्ज करने पर टीम की नजर होगी। दूसरी तरफ रेनेगेड्स का प्रदर्शन BBL के इस सीजन में काफी खराब ही रहा है और अभी तक वो सिर्फ दो ही मैच जीत पाए हैं। वैसे तो मेलबर्न की टीम में अच्छे गेंदबाज और बल्लेबाज मौजूद है, लेकिन अभीतक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं हो पाया है।
BBL के लिए दोनों टीमें
मेलबर्न स्टार्स
ग्लेन मैक्सेवल, हिल्टन कार्टराइट, जैक्सन कोलमन, नाथन कूल्टर नाइल, बेन डंक, सेब गोच, लियाम हैचर, क्लिंट हिंचलिफे, जाहिर खान, निक लार्किन, निक मैडिनसन, जोनाथन मेर्लो, लांस मॉरिस, टॉम ओ कॉनेल, निकोलस पूरन, बिली स्टैनलेक, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा, दिलबल हुसेन और आंद्रे फ्लेचर।
मेलबर्न रेनेगेड्स
आरोन फिंच, शॉन मार्श, सैम हार्पर, राइली रूसो, मोहम्मद नबी, इमाद वसीम, मैकेंजी हार्वे, विल सदरलैंड, केन रिचर्डसन, पीटर हैट्जोग्लो, मिचेल पैरी, बैनी हॉवेल, कैमरन बॉयस, ब्यू वेबस्टर, जैक इवांस, जोश लेलर, जैक प्रैस्टविज, नूर अहमद, जेक फ्रेसर।
BBL के 42वें मुकाबले के लिए संभावित प्लेइंग XI
मेलबर्न स्टार्स
मार्कस स्टोइनिस, आंद्रे फ्लेचर, निक लार्किन, हिल्टन कार्टराइट, ग्लेन मैक्सवेल, निक मैडिनसन, सेब गोच, बिली स्टैनलेक, सैम रेनबर्ड, एडम जैम्पा और जाहिर खान।
मेलबर्न रेनेगेड्स
आरोन फिंच, सैम हार्पर, ब्यू वेबस्टर, मैकेंजी हार्वे, पीटर हैट्जोग्लो, जेक फ्रेसर, इमाद वसीम, नूर अहमद, केन रिचर्डसन, जैक प्रैस्टविज और शॉन मार्श।
मैच डिटेल
मैच - मेलबर्न स्टार्स vs मेलबर्न रेनेगेड्स, 42वां मैच
तारीख - 17 जनवरी 2021, भारतीय समयअनुसार दोपहर 1:45
स्थान - मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
पिच रिपोर्ट
एमसीजी की पिच पर स्पिनर्स के लिए मदद रहेगी, क्योंकि एडम जैम्पा ने हाल ही में यहां पर 5 विकेट लिए थे। ग्राउंड यहां बड़ा है, जिसके कारण स्पिनर्स को आजादी के साथ गेंदबाजी करने में मदद करेगा। मैच के दौरान पिच में ज्यादा बदलाव आने की संभावना नहीं है और दोनों टीमों की नजर पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल स्कोर खड़ा करने पर ही होगी।
STA vs REN के बीच होने वाले BBL मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestion
Fantasy Suggestion #1: सैम हार्पर, जेक फ्रेसर, आरोन फिंच, आंद्रे फ्लेचर, जैक प्रैस्टविज, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, पीटर हैट्जोग्लो , केन रिचर्डसन, जाहिर खान और एडम जैम्पा।
कप्तान - आरोन फिंच, उपकप्तान - ग्लेन मैक्सवेल
Fantasy Suggestion #2: सैम हार्पर, हिल्टन कार्टराइट, आरोन फिंच, आंद्रे फ्लेचर, जैक प्रैस्टविज, मार्कस स्टोइनिस, शॉन मार्श, पीटर हैट्जोग्लो , केन रिचर्डसन, बिली स्टैनलेक और एडम जैम्पा।
कप्तान - मार्कस स्टोइनिस, उपकप्तान - शॉन मार्श