बिग बैश लीग (BBL) 2020-21 का 50वां मुकाबला मेलब्रन स्टार्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच 23 जनवरी को खेला जाएगा। BBL का यह अहम मुकाबला मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा।
पर्थ स्कॉर्चर्स ने BBL के इस सीजन की शुरुआत धीमी की थी, लेकिन उन्होंने जल्द ही रिकवर करते हुए लय प्राप्त की। उनकी बल्लेबाजी काफी अच्छी रही है और गेंदबाजी भी काफी जबरदस्त रही है। झाई रिचर्डसन अभी तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और लगातार विकेट भी चटका रहे हैं।
दूसरी तरफ स्टार्स की बात करें तो उनकी लय पूरी तरह से बिगड़ी हुई और निरंतरता की कमी देखने को मिल रही है। मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मेदारी होगी कि वो टीम को अहम मौके पर जीत दिलाए और प्लेऑफ की रेस में बरकरार रखें। हालांकि दूसरे खिलाड़ियों से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
BBL के लिए दोनों टीमें
मेलबर्न स्टार्स
ग्लेन मैक्सवेल, हिल्टन कार्टराइट, जैक्सन कोलमन, नाथन कूल्टर नाइल, बेन डंक, सेब गोच, लियाम हैचर, क्लिंट हिंचलिफे, जाहिर खान, निक लार्किन, निक मैडिनसन, जोनाथन मेर्लो, लांस मॉरिस, टॉम ओ कॉनल, निकोलस पूरन, विल पुकोवस्की, बिली स्टेनलेक, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा, दिलबल हुसैन।
पर्थ स्कॉर्चर्स
एश्टन टर्नर, फवाद अहमद, कैमरन बैनक्रोफ्ट, जेसन बेहरनडॉर्फ, आरोन हार्डी, जोश इंग्लिस, मैट कैली, लियाम लिविंगस्टन, मिचेल मार्श, कॉलिन मुनरो, जोएल पैरिस, कर्टिस पैटरसन, झाई रिचर्डसन, जेसन रॉय, एंड्रू टाई।
BBL के 50वें मैच की संभावित प्लेइंग XI
मेलबर्न स्टार्स
मार्कस स्टोइनिस, हिल्टन कार्टराइट, निक मैडिनसन, ग्लेन मैक्सवेल, सेब गोच, जेम्स सेमोर, नाथन कूल्टर नाइल, एडम जैम्पा, जाहिर खान, लियाम हैचर और बिली स्टैनलेक।
पर्थ स्कॉर्चर्स
जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टन, कॉलिन मुनरो, जोश इंग्लिस, एश्टन टर्नर, मिचेल मार्श, आरोन हार्डी, जेसन बेहरनडॉर्फ, एंड्रू टाई, झाई रिचर्डसन और फवाद अहमद।
मैच डिटेल
मैच - मेलबर्न स्टार्स vs पर्थ स्कॉर्चर्स
तारीख - 23 जनवरी 2021, भारतीय समयअनुसार दोपहर 1:45
स्थान- मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
पिच रिपोर्ट
मेलबर्न में विकेट BBL के इस सीजन में स्पिनर्स के पक्ष में रही है और ग्राउंड के डाइमेंशन भी गेंदबाजों के पक्ष में ही रहे हैं। पेसर्स शुरुआत में गेंद को मूव करा सकते हैं, लेकिन पिच के धीमे होने की उम्मीद है। इसी वजह से दोनों टीमों की नजर पहले बल्लेबाजी करने पर ही होगी।
STA vs SCO के बीच BBL मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestion
Fantasy Suggestion: जोश इंग्लिस, कॉलिन मुनरो, निक लार्किन, निक मैडिनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, लियाम लिविंगस्टन, झाई रिचर्डसन, एडम जैम्पा, फवाद अहमद और नाथन कूल्टर नाइल।
कप्तान- ग्लेन मैक्सवेल, उपकप्तान - कॉलिन मुनरो