बिग बैश लीग (BBL) 2020-21 का 40वां मुकाबला 15 जनवरी जो मेलबर्न स्टार्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेला जाएगा। BBL का यह अहम मुकाबला मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाने वाला है।
मेलबर्न स्टार्स की टीम अपने घरेलू मैदान पर खेलने वाली, लेकिन टीम अभी तक के अपने प्रदर्शन से बिल्कुल भी खुश नहीं होगी। स्टार्स को अपने आखिरी BBL मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ हार मिली और ग्लेन मैक्सवेल रन बनाने में कामयाब नहीं हुए हैं, जिसका खामियाजा टीम ने चुकाया है। इसके अलावा इस सीजन अहम खिलाड़ियों को लगी चोट के कारण भी टीम को नुकसान हुआ है।
दूसरी तरफ एडिलेड स्ट्राइकर्स की बात करें तो टीम का प्रदर्शन काफी मिक्स रहा है, लेकिन गेंदबाजी उनकी सबसे बड़ी ताकत रही है। इस मैच में टीम के अहम खिलाड़ी राशिद खान नहीं खेलेंगे, जिसकी कमी टीम को जरूर खलेगी। हालांकि स्ट्राइकर्स की कोशिश अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए एक और जीत दर्ज करने पर होगी।
BBL के लिए दोनों टीमें
मेलबर्न स्टार्स
मेलबर्न स्टार्स
ग्लेन मैक्सेवल, हिल्टन कार्टराइट, जैक्सन कोलमन, नाथन कूल्टर नाइल, बेन डंक, सेब गोच, लियाम हैचर, क्लिंट हिंचलिफे, जाहिर खान, निक लार्किन, निक मैडिनसन, जोनाथन मेर्लो, लांस मॉरिस, टॉम ओ कॉनेल, निकोलस पूरन, बिली स्टैनलेक, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा, दिलबल हुसेन और आंद्रे फ्लेचर।
एडिलेड स्ट्राइकर्स
फिलिप सॉल्ट, जेक वैदारल्ड, मैट रेनशॉ, एलेक्स कैरी, जोनाथन वेल्स, मैथ्यू शॉर्ट, रेयान गिब्सन, राशिद खान, डेनियल वॉरल, पीटर सिडल, वेस एगर, डैनी ब्रिग्स, कैमरन वेलेंटे, जेक लेहमन, हैरी नील्सन, लियाम ओ कॉनर, स्पेंसर जॉनसन, लियाम स्कॉट, हैरी कॉनवे।
BBL के 40वें मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
मेलबर्न स्टार्स
मार्कस स्टोइनिस, आंद्रे फ्लेचर, निक लार्किन, हिल्टन कार्टराइट, ग्लेन मैक्सवेल, निक मैडिनसन, सेब गोच, लियाम हैचर, हारिस राउफ, एडम जैम्पा और सैम रेनबर्ड।
एडिलेड स्ट्राइकर्स
मैट रैनशॉ, फिल सॉल्ट, एलेक्स कैरी, जोनो वेल्स , जेक वेदारल्ड , रेयान गिब्सन, डेनियल वॉरल, वेस एगर, डैनी ब्रिग्स, हैरी कॉनवे और लियाम ओ कॉनर।
मैच डिटेल
मैच - मेलबर्न स्टार्स vs एडिलेड स्ट्राइकर्स, 40वां मैच
तारीख - 15 जनवरी 2021, भारतीय समयअनुसार दोपहर 1:45
स्थान - मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
पिच रिपोर्ट
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में एक अच्छा मुकाबला देखने को मिल सकता है और यहां पार स्कोर 150-160 रहता है। बल्ले पर गेंद आ सकती है, तो बाउंड्री के डाइमेंशन गेंदबाजों के पक्ष में रहेंगे। स्पिनर्स के लिए भी यहां मदद संभव है, जिसके कारण मैच में रोमांच बढ़ सकता है। विकेट को बचाए रखना दोनों टीमों के लिए अहम रहेगा। पहले बल्लेबाजी करना बिल्कुल सही विकल्प रहेगा।
STA vs STR के बीच होने वाले BBL मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestion
Fantasy Suggestion #1: एलेक्स कैरी, फिल सॉल्ट, निक मैडिनसन, निक लार्किन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैट रैनशॉ, डैनी ब्रिग्स, लियाम हैचर, एडम जैम्पा और वेस एगर।
कप्तान - एलेक्स कैरी, उपकप्तान - मार्कस स्टोइनिस
Fantasy Suggestion #2: एलेक्स कैरी, जेक वेदारल्ड, निक मैडिनसन, निक लार्किन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैट रैनशॉ, डैनी ब्रिग्स, सैम रेनबर्ड, एडम जैम्पा और वेस एगर।
कप्तान - ग्लेन मैक्सवेल, उपकप्तान - मैट रैनशॉ