स्टार ने खरीदे अगले 5 साल के लिए आईपीएल के मीडिया अधिकार

2018 के आईपीएल मैचों का प्रसारण अब सोनी पर नहीं बल्कि स्टार पर होगा। जी हां स्टार इंडिया ने मुंबई में हुई नीलामी में आईपीएल के अगले 5 साल के प्रसारण अधिकार खरीद लिए हैं। इसका मतलब ये हुआ कि अब 2018 से 2022 तक आईपीएल मैचों का प्रसारण स्टार पर होगा। स्टार ने ये अधिकार 16, 347.5 करोड़ रुपए में खरीदे हैं। नीलामी के लिए मुख्य मुकाबला स्टार और सोनी के बीच था लेकिन आखिर में स्टार ने सफलता हासिल की। कुल मिलाकर 24 कंपनियों ने आईपीएल के मीडिया अधिकार के लिए बोली दस्तावेज खरीदे थे, हालांकि अंतिम समय में केवल सोनी और स्टार को ही नीलामी के लिए योग्य पाया गया। आईपीएल के मीडिया अधिकारों को दो भागों में बांटा गया था। एक है डिजिटल अधिकार और दूसरा है ब्रॉडकास्ट अधिकार। आईपीएल के मीडिया अधिकार के लिए सफल बोली लगाने के बाद स्टार इंडिया के सीईओ उदय शंकर ने कहा कि ' हमारा मानना है कि आईपीएल एक बहुत बड़ा इवेंट है और क्रिकेट के फैंस के लिए इसकी काफी ज्यादा अहमियत है। भारत में स्पोर्ट्स को आगे बढ़ाने के लिए हम हमेशा से ही तत्पर रहे हैं और क्रिकेट से ये लगातार आगे बढ़ रहा है'। आपको बता दें अभी तक सोनी के पास आईपीएल के प्रसारण अधिकार थे। सोनी के चैनल सोनी सिक्स और सोनी मैक्स पर आईपीएल मैचों का प्रसारण होता था। 2008 से ही सोनी के पास आईपीएल के प्रसारण अधिकार थे। 10 सालों तक सोनी ने आईपीएल मैचों का प्रसारण किया। सोनी ने साल 2008 में 8200 करोड़ रुपए में आईपीएल के मीडिया अधिकार खरीदे थे। अब स्टार ने 16, 347.5 करोड़ रुपए में ये अधिकार खरीदे हैं। इसका मतलब ये हुआ कि बीसीसीआई को इस बार दोगुने पैसे मिले हैं। आपको बता दें आईपीएल के 11वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें वापसी कर रही हैं। स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण को लेकर इन दोनों टीमों पर 2 साल के लिए बैन लगा था।