न्यूज़ीलैंड में होने वाले अंडर 19 विश्व कप में इस बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों के बेटे मैदान पर खेलते हुए नजर आयेंगे। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मखाया एंटिनी के बेटे थंडो एंटिनी और पूर्व ऑस्ट्रलियाई कप्तान स्टीव वॉ के सुपुत्र ऑस्टिन वॉ इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। दोनों ही खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। साल 2016 में आयोजित हुई ऑस्ट्रेलिया में अंडर 17 राष्ट्रीय चैंपियनशिप में ऑस्टिन ने फाइनल मुकाबले में 122 रनों की नाबाद पारी खेली, तो मखाया के बेटे थंडो ने इस साल दक्षिण अफ्रीका अंडर 19 टीम की तरफ से पहला मैच खेलते हुए 4 विकेट हासिल किये थे। अंडर 19 विश्व कप की तैयारियों को लेकर ऑस्ट्रेलिया के ऑस्टिन वॉ ने कहा कि मैं विश्व के बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ खेलने के लिए तैयार हूँ। मैं अपनी काबिलियत पर खेलना चाहता हूँ और साथ ही भविष्य में अपनी काबिलियत पर कितने समय तक खेलता हूँ, यह भी मेरे लिए चुनौती होगी। मुझे क्रिकेट के सभी प्रारूप पसंद है और मैं अपनी स्किल्स अजमाने के लिए तैयार हूँ। इसके अलावा मखाया के सुपुत्र थंडो एंटिनी ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और अपनी तैयारियों को लेकर कहा कि मुझे विराट कोहली के खेलने का तरीका पसंद है और मैं उसी तरह से खेलना पसंद करता हूँ। मैंने 3 साल की उम्र से दक्षिण अफ्रीका टीम के साथ होटल में क्रिकेट खेलना शुरू किया है। मेरे पिताजी एक अच्छे क्रिकेट ख़िलाड़ी रहे और मैं भी उनके नक्शेकदम पर चलना चाहता हूँ। ऑस्टिन वॉ और थंडो एंटिनी के साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ एग्जीक्यूटिव जेम्स सदरलैंड के बेटे विल सदरलैंड भी ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम का हिस्सा होंगे। ऑस्टिन वॉ की तरह ही उन्होंने भी हाल ही में श्रीलंका अंडर 19 टीम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था। आगामी अंडर 19 विश्व कप की शुरुआत न्यूज़ीलैंड में 13 जनवरी से होगी और फाइनल मुकाबला 3 फरवरी को खेला जायेगा।