अश्विन ने हिंदी भाषा में भारतीय सेना को दी दिवाली की मुबारकबाद

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन ने सभी देशवासियों को दिवाली की मुबारकबाद दी है। इसके साथ उन्होंने भारतीय सेना के जवानों को भी दिवाली की शुभकामनायें दी हैं। सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि अश्विन ने सभी को हिंदी भाषा में दिवाली की मुबारकबाद दी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले अश्विन ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से एक विडियो मेसेज के ज़रिये कहा " नमस्ते, दिवाली के इस शुभ अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनायें" इसके बाद उन्होंने भारतीय सैनिक जवानों को याद करते हुए अपने विडियो सन्देश में कहा "आज आप, मैं और हम सब खुशियाँ मना रहे हैं, मगर ऐसे भी लोग हैं जिनके लिए दिवाली का दिन भी छुट्टी का दिन नहीं है, आज वह हमारी सुरक्षा कर रहे हैं, इसलिए हर घर में दिए जल रहे हैं, मैं उन बहादुर फौजियों को सलाम करता हूँ" भारतीय स्टार स्पिनर ने भारतीय सेना के जवानों को दिवाली मुबारकबाद बोलते हुए कहा "हैप्पी दिवाली टू इंडियन आर्मी फ़ोर्स" टेस्ट क्रिकेट में दूसरे नंबर पर सबसे तेज़ 200 विकेट पूरे करने वाले अश्विन ने भारतीय सेना के जवानों की याद करते हुए कहा "मैंने आज दो कप की कॉफी बनायीं है, एक अपने लिए और एक भारतीय जवानों की याद में, किसी दिन मिलकर पियेंगे" न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद से ही भारतीय स्टार स्पिनर आराम पर चल रहे हैं। गौरतलब है कि भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को 3-0 से जीता था। उस दौरान भारतीय स्पिनर अश्विन मेन ऑफ़ द सीरीज चुने गए थे। इससे पहले कोहली ने भी भारतीय सेना के जवानों को ट्विटर के ज़रिये दिवाली कि शुभकामनाएँ दी थीं। कोहली ने अपने तवीत में लिखा था "मैं, विराट कोहली, सभी भारतीय सैनिक जवानों को शुभकामनाएँ देते हुए उनको दिवाली पर्व की मुबारकबाद देता हूँ, मेरे भाईयों, मैं और मेरा पूरा देश हमेशा आपके साथ है"

Edited by Staff Editor