क्रिकेट में आम तौर पर लोगों को छक्कों और चौकों की बारिश देखने में ज़्यादा मज़ा आता है। लोग इस नज़ारे को देखने के लिए दूर दूर से स्टेडियम में जमा होते हैं। पर इसी क्रिकेट के खेल में बल्लेबाज़ी के अलावा एक और पक्ष है जिसे लोग देखना पसंद करते हैं वो है गेंदबाजी विभाग। बात जब गेंदबाजी की हो रही हो तो कर्टनी वाल्श, वसीम अकरम, ग्लेन मैकग्रॉ, शेन वॉर्न जैसे दिग्गज का नाम ना आए ये हो ही नहीं सकता। मौजूदा दौर में भी ऐसे कुछ गेंदबाज हैं जिन्हें लोग गेंदबाजी करते देखना पसंद करते हैं। इन गेंदबाजों में एक नाम जो सबसे ऊपर आता है वो है ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क का। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी में मिचेल जॉनसन की जगह को पूरा करते हुए स्टार्क ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी का भार संभाल लिया है। स्टार्क ने 25 टेस्ट मैचों में 91 विकेट लेकर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 26 वर्षीय इस गेंदबाज़ ने कुछ ही समय पहले चोट से वापसी की है। स्टार्क के इस प्रदर्शन को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई कोच डैरेन लेहमन ने कहा है कि “अगर स्टार्क लंबे समय तक फिट रहे तो वो टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट ले सकते हैं और देश के महान तेज़ गेंदबाजों की सूची में शामिल हो सकते हैं”। चोट के बाद स्टार्क ने बेहतरीन वापसी की है जिसका नमूना हमने वेस्टइंडीज दौरे पर भी देखा है। स्टार्क ने जिस तरह वेस्टइंडीज और प्रोटियाज़ के विरुद्ध गेंदबाजी की कमान संभाली है वो देखने लायक था। साथ ही साथ वो श्रीलंका दौरे पर होने वाले वाले 3 टेस्ट मैचों की सीरीज़ में भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की कमान संभालेंगे। 300 टेस्ट विकेट का कीर्तिमान हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ों में ग्लेन मैकग्रॉ (563), डेनिस लिली (355), जॉनसान (313), ब्रेट ली (310) शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 26 जुलाई से टेस्ट मैच की शुरुआत हो रही है जहां स्टार्क से सभी को बहुत उम्मीदें हैं।