हाल में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच अफ़्रीकी सरज़मीन पर पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। इन पांच मैचों की वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने मेहमान ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से हराकर वाइट्वश कर दिया। अब ऑस्ट्रेलिया को अपनी इस हार का बदला लेने का एक बेहतरीन मौका मिला है क्योंकि नवम्बर में दक्षिण अफ़्रीकी टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगी जहाँ उसे तीन टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया के पास अपनी इस हार को चुक्ता करने का ये एक बेहतर मौका है और जिसके लिए पूरी टीम जमकर मैदान में पसीना बहा रही है। लेकिन मैच से पहले टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ डेविड वार्नर ने प्रोटियाज़ को चेतावनी दे डाली है। वार्नर के मुताबिक अपनी उस हार का बदला लेने के लिए टीम के सबसे घातक गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क पूरी तरह तैयार हैं और खतरनाक भी दिखाई दे रहे हैं। स्टार्क मौजूदा दौर के सबसे घातक और तेज़ गेंदबाज़ हैं जो पर्थ और वाका में दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा सकते हैं। ऐसा ही कुछ नज़ारा करीब 12 महीने पहले देखने को मिला था जब स्टार्क की एक तेज़ गेंद ने जिसकी रफ़्तार 160.4 किलोमीटर प्रति घंटा की थी जाकर रॉस टेलर को जा लगी थी। उस वक़्त भी स्टार्क बेहद खतरनाक गेंदबाजी करते नज़र आरहे थे और काफी आक्रोशित भी थे। वार्नर के मुताबिक उन्होंने स्लिप से स्टार्क की गेंदों को बल्लेबाज़ की तरफ आता हुआ देखा है और उनका ये मानना है कि वो दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाजों पर इसी गति से हमला करने उतरेंगे। “मुझे उनकी गेंदे खेलने का ज्यादा मौका तो नहीं मिला है जब वो लय में होते हैं, पर टेस्ट मैच में वो जिस प्रकार की गेंदबाजी करते हैं किसी भी टीम की कमर तोड़ने का माद्दा रखते हैं, और ऐसा ही कुछ नेट में अभ्यास करते हुए मुझे महसूस हुआ”: डेविड वार्नर अब देखना ये है कि वार्नर की इन बातों का दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाजों पर कितना असर पड़ता है और क्या वार्नर की कही हुई बातें प्रोटीयाज़ बल्लेबाजों को मैच से पहले एक चेतावनी है?