आईपीएल 2018 की नीलामी किसी बॉलीवुड फ़िल्म के मसाले से कम नहीं थी, इस ख़रीद-फ़रोख़्त के दौरान कई ड्रामा और एक्शन देखने को मिला। ये पूरी प्रकिया काफ़ी रोमांचक रही। क्रिकेट फ़ैस को ये जानने का मौक़ा मिला कि एक टीम के मालिक के दिमाग़ में क्या चलता है जब वो टीम बना रहे होते हैं।
देखा जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स ने इस नीलामी के दौरान काफ़ी क़िफायती दाम पर फ़ॉफ़ डू प्लेसी, मिचेल सैंटनर और इमरान ताहिर जैसे स्टार ख़िलाड़ियों को ख़रीद लिया। दूसरी तरफ़ अगर कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की बात करें तो उन्होंने सबसे कम खिलाड़ियों को ख़रीदा है, वो भी बेहद ज़्यादा क़ीमत चुका कर। केकेआर टीम में इस वक़्त 19 खिलाड़ी ही शामिल हो पाए हैं।
इस साल की नीलामी के दौरान टीम के मालिकों ने कुछ ऐसे फ़ैसले लिए हैं जो कई क्रिकेट फ़ैस को हैरान करने वाले हैं। अगर न बिकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट देखी जाए तो ये समझना मुश्किल हो जाएगा कि टीम मैनेजमेंट ने क्या सोचकर इनको नहीं ख़रीदा है।
यहां हम उन 5 बड़े खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें शोहरत तो ख़ूब हासिल है लेकिन वो आईपीएल 2018 की शोभा नहीं बढ़ा पाएंगे। इस लिस्ट में वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने टीम को कई मौक़ों पर जीत दिलाई है।