IPL 2017: सनराइजर्स हैदराबाद के आशीष नेहरा सबसे तेज़ 100 विकेट चटकाने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज़ बने

IPLAN

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा आईपीएल में सबसे तेज़ 100 विकेट पूरे करने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज़ बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा बुधवार को हैदराबाद में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल 2017 के उद्घाटन मैच में अपने नाम किया है, जहां उन्होंने विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ श्रीनाथ अरविन्द को अपना शिकार बनाया था। 37 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ ने टी20 प्रारूप में हमेशा ही अपनी बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश किया है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी की बदौलत जहां विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को परेशान किया है, वहीँ अपने फैंस का जमकर प्यार भी पाया है। उनके अलावा और भी कई बाएं हाथ के गेंदबाज़ हैं जिन्होंने यह कारनामा अपने-अपने नाम किया है। लेकिन आशीष नेहरा ने इस काम को बहुत जल्द ही पूरा किया है। आपको बता दें कि दिल्ली के इस खिलाड़ी का आईपीएल सफ़र 2008 में मुंबई इंडियंस टीम के साथ शुरू हुआ था। जिसके बाद वह दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का हिस्सा बने। लेकिन उसके बाद वह चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा रहे। जिसके बाद अब वह सनराइजर्स हैदराबाद टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं। इस बीच वह कई मौको पर चोटिल भी हुए। जिसके बाद उन्होंने बेहतरीन वापसी करते हुए अपनी फॉर्म को ज़ाहिर किया। जहां उन्होंने अपनी गेंदों के शानदार मिश्रण से विपक्षी बल्लेबाजों को ख़ासा परेशान किया। इस कतार में दूसरी तरफ आशीष नेहरा के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान और बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ज़हीर खान का नाम शामिल है। जिन्होंने 89 मैचों में 92 विकेट हासिल किए हैं। वहीँ आशीष नेहरा ने 83 मैचों में ही 100 विकेट पूरे किए हैं। इस सूची में तीसरे नंबर पर स्पिनर प्रज्ञान ओझा का नाम शामिल है, जिन्होंने 92 मैचों में 89 विकेट चटकाए हैं। उनके बाद ऑलराउंडर इरफ़ान पठान हैं, जिन्होंने 102 मैचों में 80 विकेट हासिल किए हैं। आपको बता दें कि आईपीएल 2017 के उद्घाटन मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने आशीष नेहरा की ज़बरदस्त गेंदबाजी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 35 रनों से पारजित किया था।