विश्व क्रिकेट में वसीम अकरम को स्विंग का बादशाह कहा जाता है। अगर मैक्ग्रा को दाएं हाथ का सबसे बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ कहा जाता है, तो बाएं हाथ के सबसे क़ाबिल गेंदबाज़ों में वसीम अकरम को गिना जाता है। उनकी गेंद को समझ पाना किसी भी विपक्षी बल्लेबाज़ के लिए आसान नहीं होता था। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 916 विकेट हासिल किए हैं। तीनों फ़ॉर्मेट में उन्होंने 189 बार बल्लेबाज़ों को शून्य पर आउट किया है टेस्ट: 79 वनडे: 110 लेखक- दिब्यदर्शन पाती अनुवादक- शारिक़ुल होदा
Edited by Staff Editor