वॉर्न के क़हर से हर कोई वाक़िफ़ है, उनके अंदर विकेट लेने की ज़बरदस्त भूख थी। वो 20वीं सदी के महानतम क्रिकेटर्स में से एक थे। उन्होंने माइक गेटिंग को एक शानदार गेंद फेंकी थी उसे “बॉल ऑफ़ द सेंचुरी” का ख़िताब दिया गया था। वो विपक्षी गेंदबाज़ के लिए किसी काल से कम नहीं थे। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1001 विकेट हासिल किए थे। तीनों फ़ॉर्मेट में उन्होंने 132 बार बल्लेबाज़ों को शून्य पर आउट किया है Test: 102 ODI: 30
Edited by Staff Editor