AUSvENG: एलिस्टेयर कुक ने की सचिन तेंदुलकर के एक अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी

इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक का निराशाजनक प्रदर्शन एशेज में जारी रहा और उनकी टीम ने लगातार सीरीज का तीसरा मैच भी गवां दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पर्थ टेस्ट के पांचवे दिन पारी एवं 41 रनों से हराकर सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया है। मैच के आखिरी दिन तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड ने मेहमान टीम के 5 विकेट लेकर मैच को समाप्त कर दिया। एलिस्टेयर कुक ने अपने करियर का 150वां मैच खेला और इंग्लैंड की तरफ से इतने ज्यादा मैच खेलने वाले पहले ख़िलाड़ी बने। कुक का टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड शानदार है और इन सभी रिकॉर्ड से यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि वह भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के टेस्ट मैचों के सबसे ज्यादा रन के रिकॉर्ड को तोड़ या बराबरी कर सकते हैं। हाल ही में उन्होंने सचिन के ऐसे ही एक अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी की लेकिन यह रिकॉर्ड कुक भी भुलाना चाहेंगे। #1 एलिस्टेयर कुक ने सचिन तेंदुलकर के ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा 14 टेस्ट मैचों में हार मिलने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कुक और सचिन के साथ इस रिकॉर्ड में इंग्लैंड के महान ख़िलाड़ी जैक हॉब्स का नाम भी शामिल है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 14 ही मैचों में हार का सामना किया है। #2 इंग्लैंड ने पर्थ के वाका मैदान पर 8वीं लगातार हार का सामना किया। 1991 से इंग्लैंड ने इस मैदान पर अभी तक एक भी टेस्ट नहीं जीता है। इंग्लैंड ने एक मैदान पर सबसे ज्यादा हार के रिकॉर्ड में ज़िम्बाब्वे टीम की बराबरी कर ली है, जिन्होंने बुलावायो मैदान पर भी 8 टेस्ट मैच हारे हैं। #3 पिछली एशेज सीरीज में 5-0 और मौजूदा सीरीज में तीन मैच हारने के बाद इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में अपने पिछले 8 मैच हारे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में लगातार हार का सामना करने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, जो पिछली बार साल 1920 से 1925 के बीच बना था। #4 ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज को 33वीं बार अपने नाम किया है, जबकि इंग्लैंड ने इस सीरीज को 32 बार अपने नाम किया हुआ है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now