एविन लेविस ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में लगाई कीर्तिमानों की झड़ी

वेस्टइंडीज को उसी की धरती पर पांच मैचों की एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सीरीज में 3-1 से पराजित करने वाली टीम इंडिया की रविवार को बड़ी हार देखने को मिली, जहां मेजबान टीम ने जमैका में खेले गए एकमात्र टी20 में मेहमानों को 9 विकेट से बुरी तरह पराजित किया। एविन लेविस ने 125* रनों की शानदार पारी खेली और टी20 अंतर्राष्ट्रीय में अपने दूसरे शतक की मदद से टीम को 19वें ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया। भारत ने 190/6 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने सिर्फ 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। गौरतलब है कि भारत ने टी20 में वेस्टइंडीज को आखिरी बार 2014 वर्ल्ड टी20 में हराया था। इस एकमात्र टी20 मुकाबले में क्या-क्या आंकड़े बने, आइये नज़र डालते हैं। #लक्ष्य का पीछा करते हुए टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एविन लेविस (125*) द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। इससे पहले यह कारनामा हांगकांग के बाबर हयात के नाम था, उन्होंने एशिया कप 2016 में ओमान के खिलाफ 122 रन की पारी खेली थी। #एविन लेविस एक ही देश के खिलाफ दो शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। इससे पहले भी टी20 में उन्होंने भारत के खिलाफ शतक जमाया था। #एविन लेविस (125*) द्वारा बनाया गया व्यक्तिगत स्कोर, टी20 अंतर्राष्ट्रीय में किसी भी खिलाड़ी द्वारा तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ आरोन फिंच (156) और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (143*) क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर हैं। #एविन लेविस ने भारत के खिलाफ एक पारी में 12 छक्के जमाए, जो टी20 में किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा तीसरा सबसे बड़ा कीर्तिमान है। इसके अलावा आरोन फिंच (14 छक्के) और दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ रिचर्ड लेवी (13 छक्के) क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर शामिल हैं। #टी20 में वेस्टइंडीज की यह भारत के खिलाफ लगातार तीसरी जीत है। #एविन लेविस टी20 में भारत के खिलाफ सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। #वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ अभी तक खेले 7 टी20 मुकाबलों से पांच में जीत हासिल की है।

Edited by Staff Editor