एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में भारत-इंग्लैंड के बीच बने 5 सबसे बड़े स्कोर

आज हम नज़र डालेंगे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में भारत और इंग्लैंड के बीच बने 5 सबसे बड़े स्कोर की सूची पर। दोनों टीमों के बीच बने पांच सर्वाधिक स्कोर की सूची में सबसे बड़ा स्कोर भारतीय टीम के नाम है जो 2008 में राजकोट मैदान में बनाया गया था। उस दौरान भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 387/5 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 381/6 का है जो वर्तमान में चल रही एकदिवसीय सीरीज के दूसरे मैच में बनाया गया था। यह मैच कटक में खेला गया था, दूसरी तरफ दोनों टीमों के बीच तीसरा सबसे बड़ा स्कोर इसी मैच में बना था जहां इंग्लैंड ने 366/8 का स्कोर खड़ा किया था लेकिन इंग्लैंड इस मैच को 15 रनों से हार गया था। इस मैच में युवराज सिंह और एमएस धोनी ने तूफानी शतक जमाए थे। इतना ही नहीं इस मैच में अंत तक काफी रोमांच बना रहा था। मैच में 150 रन बनाने वाले युवराज सिंह को मैन ऑफ़ द मैच के पुरूस्कार से सम्मानित किया गया था। दोनों टीमों के बीच एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा चौथा और पांचवां स्कोर भी वर्तमान सीरीज में ही बना है। आइये नज़र डालते हैं दोनों टीमों के बीच बने 5 सर्वाधिक स्कोर की सूची पर:

टीम स्कोर मैदान वर्ष
भारत 387/5 राजकोट 2008
भारत 381/6 कटक 2017
इंग्लैंड 366/8 कटक 2017
भारत 356/7 पुणे 2017
इंग्लैंड 350/7 पुणे 2017