टी20 क्रिकेट में कोई भी टीम अगर 200 का स्कोर बनाये, तो उसे बहुत ही बढ़िया माना जाता है, लेकिन अगर साझेदारियों की बात करें तो अभी तक बल्लेबाजों ने कुल मिलाकर 9 बार 200 या उससे ज्यादा रनों की साझेदारी निभाई है। इस लिस्ट में टॉप दो जगहों पर विराट कोहली और एबी डीविलियर्स की जोड़ी ने कब्ज़ा जमाया हुआ है और उसके अलावा कोहली ने क्रिस गेल के साथ भी 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभाई है। 200 रनों की साझेदारी का हालिया रिकॉर्ड बांग्लादेश प्रीमियर लीग के फाइनल में बना, जब क्रिस गेल ने 146 रनों की अपनी धमाकेदार पारी के दौरान ब्रेंडन मैकलम के साथ 201 रनों की अविजित साझेदारी निभाई। आइये नज़र डालते हैं टी20 क्रिकेट की टॉप 10 साझेदारियों पर: #1 विराट कोहली - एबी डीविलियर्स: 229 (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs गुजरात लायंस, बैंगलोर 2016) #2 विराट कोहली - एबी डीविलियर्स: 215* (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs मुंबई इंडियंस, मुंबई 2015) #3 कामरान अकमल - सलमान बट: 209* (लाहौर वाइट्स vs इस्लामाबाद, रावलपिंडी 2017) #4 जो डेनली - डेनियल बेल ड्रमंड: 207 (केंट vs एसेक्स, चेम्सफोर्ड 2017) #5 एडम गिलक्रिस्ट - शॉन मार्श: 206 (किंग्स XI पंजाब vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, धर्मशाला 2011) #6 विराट कोहली - क्रिस गेल: 204* (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs दिल्ली डेयरडेविल्स, दिल्ली 2012) #7 मनप्रीत जुनेजा - अब्दुलाहद मलेक: 202* (गुजरात vs केरल, इंदौर 2013) #8 क्रिस गेल - ब्रेंडन मैकलम: 201* (रंगपुर राइडर्स vs ढाका डायनामाइट्स, मीरपुर 2017) #9 पीटर इनग्राम - जेमी हाउ: 201 (सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स vs वेलिंगटन, न्यू प्लाईमाउथ 2012) #10 लू विन्सेंट - शहरयार नफीस: 197* (खुलना vs राजशाही, खुलना 2013)