वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वन-डे में भारत ने ऑस्ट्रेलियाई टीम का रिकॉर्ड तोड़ा

अजिंक्य रहाणे में मैच विजयी शतक की मदद से भारत ने दूसरे वन-डे में वेस्टइंडीज को 105 रन से हराकर पांच मैचों की वन-डे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। दूसरे वन-डे में भी बारिश ने बाधा डाली थी, जिसकी वजह से प्रत्येक पारी 43 ओवर की खेली गई। भारत को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण मिला, जिसे उसने दोनों हाथों से स्वीकार किया। भारत ने 300 से अधिक रन बनाए, जिसकी मदद से टीम ने विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। भारतीय ओपनर्स के जोड़ीदार भले ही बदले हो, लेकिन उनका शानदार फॉर्म जारी रहा। अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन ने शतकीय साझेदारी की। कप्तान विराट कोहली ने भी उम्दा पारी खेली और भारत ने 43 ओवर में 5 विकेट खोकर 310 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम कभी भी मुकाबला जीतने की दावेदार बनती नहीं दिखी। हालांकि, शाए होप ने अच्छी पारी खेली, लेकिन मेजबान टीम निर्धारित 43 ओवर में 5 विकेट खोकर 205 रन ही बना सकी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वन-डे के दौरान बने दिलचस्प आंकड़ों पर एक नजर : एक पारी में 300 से अधिक रन बनाने के मामले में भारत शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है। भारत ने 96वीं बार 300 से अधिक रन का स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया की टीम 95 बार के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। भारत की वेस्टइंडीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ ये सबसे बड़ी जीत है। भारत ने विंडीज को दूसरे वन-डे में 105 रन से हराया। इससे पहले 2013 में उसने मेजबान टीम को 103 रन से हराया था, जो उसकी सबसे बड़ी जीत थी। राहुल द्रविड़ के बाद अजिंक्य रहाणे दूसरे भारतीय ओपनर हैं, जिन्होंने वेस्टइंडीज में शतक जमाया है। शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे वन-डे में लगातार छह फिफ्टी रन प्लस पार्टनरशिप करने वाले तीसरे भारतीय जोड़ीदार बन गए हैं। जी मार्श और डीन जोंस (7) ने ही वन-डे में सर्वाधिक फिफ्टी रन प्लस साझेदारियां की हैं। पिछले सात वन-डे में भारत की तरफ से ओपनिंग जोड़ी ने चौथी शतकीय साझेदारी निभाई। वेस्टइंडीज में भी ओपनिंग जोड़ी ने चौथी बार शतकीय साझेदारी निभाई। उल्लेखनीय है कि सभी शतकीय साझेदारियां पोर्ट ऑफ़ स्पेन के कुईंस पार्क ओवल में बनी। रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा और जैक्स कैलिस के बाद विराट कोहली तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते समय 6,000 से अधिक वन-डे रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और मोहम्मद अजहरुद्दीन के बाद भारत की तरफ से 300 वन-डे खेलने वाले पांचवें खिलाड़ी बने युवराज सिंह। अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन ने वन-डे की केवल 20 पारियों में सातवीं बार शतकीय साझेदारी की। विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 24 पारियों में 12वां अर्धशतक जमाया। विंडीज के खिलाफ सर्वाधिक अर्धशतक ज़माने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (15) के नाम दर्ज हैं। वन-डे में सर्वकालिक सर्वाधिक रन बनाने के मामले में कोहली 26वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने शाहिद अफरीदी (8,064) और हर्शेल गिब्स (8,094) को पीछे छोड़ा। विराट के अब 8,132 रन हो गए हैं। कोहली ने वन-डे में 70वीं बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया। सिर्फ 16 ही क्रिकेटरों ने 70 से अधिक बार अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। शाए होप (81) ने भारत के खिलाफ डेब्यू पारी में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरा स्थान हासिल किया। गॉर्डन ग्रीनिज़ 1979 में एजबेस्टन में नाबाद 106 रन बनाए थे, जो अब भी रिकॉर्ड है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications